जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि भारत में ऑडी का बहुत बड़ा बाजार है साथ ही ऑडी अपनी सभी गाड़ियों में लग्जरी फीचर्स और हाई क्लास लुक देता है और अगर आप भी एक शानदार फीचर्स वाली लग्जरी कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसी सेगमेंट में आने वाली एक कार Audi A4 के बारे में बताएंगे।
ऑडी कम्पनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले इस गाड़ी की कीमत काफी कम है साथ ये गाड़ी बहुत से दमदार फीचर्स के साथ बाजार में पेश की गई है और कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 241kmph तक की टॉप स्पीड देती है साथ ही इस कार में आपको हाई माइलेज भी मिलने वाला है तो आइए आपको बताते हैं इस शानदार और लग्जरी गाड़ी के फीचर्स,इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
फीचर्स
Audi A4 में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, कार पार्क असिस्ट, कैमरा, एडजस्टेबल सीट और थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाता है साथ ही इसमें नेविगेशन के साथ वर्चुअल कॉकपिट भी दिया जाता है जो कि इसके ड्राइव एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक लगेज कंपार्टमेंट, बॉडी कलर बंपर और बूट स्पेस को स्वाइप करके खोलने का ऑप्शन भी दिया गया है। इस कार में पॉवर्ड फ्रंट सीटें, 8 एयरबैग्स, एबीएस और स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया जाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस कार में 1984cc का हाई पॉवर इंजन दिया जाता है जो कि हाई पिकअप के लिए 202bhp की पॉवर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ही 7 स्पीड एस टॉनिक गियरबॉक्स के साथ आता है और यह कार फॉर व्हील ड्राइव कार है जिससे कि सड़क पर चलते हुए कार के चारों पहिए हाई पॉवर जनरेट करते हैं। ऑडी A4 एक हाई स्पीड कार है जो कि सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है और ये 12v माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है इस सिस्टम में एक बेल्ट अटरनेटर स्टार्टर मिलता है जो कि 55 और 160 किमी/घंटा के बीच 10 सेकेंड तक दूरी तय करने पर इंजन को बंद कर देता है। ये कार 241 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड आसानी से दे देती है साथ ही इस कार का इंजन काफी आकर्षक लगता है क्यूंकि इसमें मिलने वाला 7 स्पीड गियरबॉक्स बहुत ज्यादा स्मूथ शिफ्ट के साथ आता है।
इस कार को चलाने के लिए ऑडी ड्राइव ऑडी ड्राइव सिलेक्ट बटन्स के जरिए 5 तरह के सेटअप दिए जाते हैं यानि कि आप इसको एफिशिएंसी, कंफर्ट डायनेमिक, ऑटो और इंडिविजुअल ड्राइव मोड्स के द्वारा चला सकते हैं साथ ही ये कार स्पोर्टी लुक में नजर आती है।
डिजाइन
इस कार की डिजाइन की बात करें तो ये देखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगती है इस गाड़ी का फ्रंट पूरी तरह बदल दिया गया है साथ ही इसके नए डिजाइन वाले बंपर देखने को मिलते हैं इसमें सिग्नेचर सिंगल फ्रेम ग्रिल मिलती है जो कि चौड़ी होने की वजह से देखने में आकर्षक लगती है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट्स लगाई गई हैं साथ ही इसमें एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई हैं। इस कार के बोनट पर हल्का सा गैप दिया गया है जो कि फ्रंट से लेकर साइड तक है और ये कार साइड से देखने पर भी काफी क्लीन नजर आती है और इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिन्हें कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है इस कार के रियर सेक्शन में भी एलईडी टेललाइट्स, नया बंपर और लाइट्स को ज्वाइन करता हुआ क्रोम स्ट्रिप दिया गया है।
इंटीरियर और एक्सटीरियर
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस लग्जरी कार को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट के दौरान 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें 19 स्पीकर और 755 वाट आउटपुट, 16 चैनल एम्प्लीफायर, सबवूफर और साथ ही एक फ्लैट बॉटम लेदर रैप्ड मल्टी फंक्शन, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन और 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया जाता है।
कीमत
इस कार की शुरुआती कीमत 46.02 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है साथ ही इसके टॉप मॉडल की कीमत 54.58 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और ये ऑडी A4 बाजार में Mercedes-Benz C- Class को टक्कर देती है।