मात्र 11 लाख में घर लाये ये 2 SUV, माइलेज जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Durga Pratap
5 Min Read

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि भारत के कार बाजार में आजकल कॉम्पैक्ट एसयूवी का बहुत क्रेज है और बाजार में ऐसी कई SUV हैं जो किफायती कीमत में हाई माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आती हैं साथ ही इसी सेगमेंट में MG Astor और Kia Seltos दो हाईटेक गाड़ियां हैं और दोनों ही गाड़ियों में अच्छे खासे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इन दोनों गाड़ियों का नया अपडेट वर्जन लाने वाली है जो कि 2024 के अगस्त तक बाजार में पेश की जायेगी तो आइए आपको बताते हैं इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और माइलेज के बारे में सभी जानकारी।

MG Astor के फीचर्स

इन गाड़ियों में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एडजस्टेबल पॉवर ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ,6 एयरबैग, ADAS सिस्टम में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाता है साथ ही इसमें 488 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन, हाई बीम असिस्ट और टर्बो इंजन भी दिया जाता है। इस कार में पांच ट्रिम और हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाते हैं साथ ही 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिए जाते हैं।

इंजन और डायमेंशन

इस कार में 1349cc से लेकर 1498cc तक का इंजन देखने को मिलता है जो कि 138bhp की मैक्सिमम पॉवर के साथ 220Nm का टॉर्क जनरेट करने के क्षमता रखता है और साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल और आटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन भी देखने को मिलते हैं। कम्पनी का दावा है कि ये कार 15 से 18 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसमें 4323mm की लंबाई,1809mm की चौड़ाई और 1650mm की ऊंचाई दी जाती है साथ ही इसका व्हीलबेस 2585mm का है और इसमें 448 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है साथ ही इसमें 5 सीटर कंफीग्रेशन मिलता है।

कलर ऑप्शंस और कीमत

ये एमजी एस्टर कर पांच कलर ऑप्शंस में देखने को मिलती है जिसमें स्पॉइज्ड ऑरेंज, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज रेड, कैनेडी व्हाइट और स्टारी ब्लैक शामिल हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।

Kia Seltos के फीचर्स

इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग दी गई है साथ ही इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, 360 डिग्री कैमरा,वैंटीलेटिड सीट्स,वायरलेस चार्जिंग, पेरनॉर्मिक सनरूफ, एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल,हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन दिए जाते हैं साथ ही इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एंबिएंट लाइटिंग, जेबीएल म्यूजिक सिस्टम,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है। इस कार में रियर सीट पर एसी वेंट, बिना चाबी के गाड़ी को स्टार्ट और स्टॉप करने की सुविधा भी दी गई है।

इंजन

इस शानदार कार में तीन दमदार इंजन 1482cc, 1493cc और 1497cc के दिए जाते है जो कि हाई पॉवर को जनरेट करने में मदद करते हैं साथ ही इसके 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है और इस कार का इंटीरियर बहुत ही हाई क्लास लुक में देखने को मिलता है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं साथ ही कंपनी का दावा है कि ये कार अलग-अलग वेरिएंट में 20.7 kmpl तक का माइलेज निकाल लेती है।

वेरिएंट और कलर ऑप्शंस

ये कार तीन वेरिएंट में देखने को मिलती है और तीनों वेरिएंट का नाम एक्स लाइन, जीटी लाइन और टेक लाइन है। कस्टमर के सामने लगभग 8 एक्सटीरियर के पेंट स्कीम ऑप्शंस पेश किए जाते हैं मैट ग्रेफाइट फिनिश ऑप्शन भी शामिल होता है।

कीमत

किया स्लेटोस की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 25.46 लाख रुपए ऑन रोड पर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *