Honda के इस न्यू जनरेशन स्कूटर की कीमत है काफी किफायती, जानिए इसकी कीमत के बारे में

Durga Pratap
5 Min Read

जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि आजकल बाजार में कई प्रकार के स्कूटर्स मौजूद हैं और लोग आज के समय में स्मार्ट स्कूटर्स को ही जल्दी पसंद करते हैं। बाजार में काफी किफायती कीमतों में कई पेट्रोल वाले स्कूटर हैं जो कि अच्छी माइलेज भी देते हैं इसी सेगमेंट में देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा कंपनी के एक्टिवा स्कूटर के न्यू जनरेशन को कंपनी ने बिल्कुल नए अंदाज और नए लुक के साथ भारत के बाजार में पेश किया है। होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने होंडा 5g के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल Honda Activa 6G को भारत के बाजार में लॉन्च किया है साथ ही इस न्यू जनरेशन स्कूटर में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स और अच्छी सुविधाएं दी हैं तो आइए आपको बताते हैं इस शानदार और स्टाइलिश स्कूटर के फीचर्स,इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

फीचर्स

इस स्कूटर में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग, मल्टी फंक्शन की और एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप (जो कि सीट के अंदर नहीं बल्कि बहार दिया गया है) साथ ही इसमें वन टच फ्यूल लॉक ओपनर फीचर जो इस स्कूटर में कार के जैसा एहसास दिलाता है और इस स्कूटर में सीट खोलने के बाद उसको बंद करने के तीन मोड दिए गए हैं साथ ही सीट के नीचे 18 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।

इसमें बड़ी हेडलाइट, कंफर्टेबल हैंडल बार, सिंगल पीस आरादायक सीट,ट्यूबलेस टाइगर रियर व्यू मिरर भी दिए गए हैं। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें स्टाइलिश टेललाइट और दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं साथ ही एडिशन सेफ्टी के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिससे तेज स्पीड में भी ब्रेक लगाने पर स्कूटर को कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्कूटर में एक खास फीचर भी दिया गया है साइलेंट स्टार्ट ACG मोटर टेक्नोलॉजी इस टेक्नोलॉजी की खास बात ये है कि इससे स्कूटर बिना किसी आवाज के स्टार्ट हो जाता है।

इंजन और टॉप स्पीड:

होंडा एक्टिवा 6g में 109.51cc का का दमदार इंजन दिया जाता है जो कि हुईपिकअप के लिए 8000rpm पर 7.68bhp का पॉवर और 5,250rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 85kmph की टॉप स्पीड देता है साथ ही इस स्कूटर में 9 वेरिएंट शामिल हैं और इस स्कूटर में लंबे सफर पर जाने वाले लोगों के लिए कंफर्टेबल हैंडल बार दिया गया है।

डिजाइन और कलर ऑप्शंस:

इस नए स्कूटर में कई बदलाव किए गए हैं जैसे कि इसमें एप्रोन दिया गया है साथ ही इसको पहले स्कूटर के मुकाबले स्टाइलिश और नया लुक प्रदान किया गया है साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और नई बड़ी टेललाइट साथ ही पिछले हिस्से में फ्यूल फिलर कैप भी दी गई है जो कि इसको पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाता है। इस स्कूटर में कुल 6 तरह के कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जो कि ब्लू, रेड, येलो, व्हाइट ,ब्लैक और ग्रे हैं।

फ्यूल टैंक और व्हीलबेस

इस स्कूटर में लंबे सफर को आसानी से तय करने के लिए 5.3 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है साथ ही इस स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम का है जिससे इसको हाई स्पीड में भी कंट्रोल करना आसान है इसमें न्यू जनरेशन के लिए अलॉय व्हील दिए गए है और इसमें हाई पॉवर जनरेट होती है। इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़ाया गया है इसके फ्रंट में 12 इंच के बड़े पहिए और रियर में 3 वे एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है जो कि अभी तक सिर्फ महंगी बाइक्स में ही दिया जा रहा था इसकी मदद से ये स्कूटर ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से दौड़ेगा और इसके फ्रंट के व्हील में कॉम्बी ब्रेक और अगले सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं।

सेल्स और कीमत:

भारतीय बाजरे एक्टिवा 6g की सेल काफी रही और यह होंडा का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया अगर 2024 के मई महीने की बात करें तो कंपनी ने इस होंडा एक्टिवा 6g और Activa 125 को मिलाकर 2,16,352 यूनिट्स की बिक्री है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 76,234 रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 96,984 रूपए ऑन रोड पर है और ये स्कूटर भारत के बाजार में टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस को टक्कर देता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *