Tata की ये 7 Seater Car देगी 16 की माइलेज, फीचर्स जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Durga Pratap
5 Min Read

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि Tata मोटर्स की गाड़ियां भारत के बाजार में बहुत अधिक पॉपुलर हैं और लोग इन्हें सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं साथ टाटा मोटर्स को बिग साइज गाड़ियों का बादशाह कहा जाता है और साथ ही ये कंपनी काफी किफायती कीमत में अपनी गाड़ियों को बाजार में पेश करती है।

इस सेगमेंट में कंपनी की एक शानदार गाड़ी है Tata safari जो कि 2.0 लीटर के डीजल इंजन के साथ बाजार में दी जाती है साथ ही इस कार में 6 और 7 सीट दोनों ऑप्शन दिए जाते हैं। इस कार में अभी सिर्फ डीजल इंजन दिया जाता है साथ ही कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है जिसको इस साल के अंत तक लॉन्च लिया जा सकता है।टाटा मोटर्स की ये सफारी गाड़ी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार को देती है टक्कर तो आइए आपको बताते हैं इन दोनों की गाड़ियों के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Tata Safari के एडवांस सेफ्टी फीचर्स

अगर इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसको एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है साथ ही इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, डुअल जोन आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल दिया जाता है साथ ही ये कार 4 सिलेंडर इंजन कार है जिससे ये खराब से खराब रास्तों पर भी हाई परफोर्मेंस देती है और इस कार में 10 वेरिएंट, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

अन्य फीचर्स

इस कार में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, डीआरएल, नेविगेशन डिस्प्ले, हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड ट्रांसमिशन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाता है साथ ही इसमें 10 स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम और इसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील के साथ सनरूफ भी ऑफर की जाती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और एंबिएंट लाइटिंग भी दी जाती है।

इंजन और कीमत

यह कार 2.0 लीटर के डीजल इंजन के साथ बाजार में आती है जिससे कि हाई पिकअप के लिए 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक दिया जाता है साथ ही ये कार 16.3 kmpl तक का माइलेज देती है और इस कार में आपको 7 कलर ऑप्शंस दिए जाते हैं।
अगर इस कार की कीमत की बात करें तो इसके मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रूपए से लेकर 25.49 लाख रुपए तक है और इसके आटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 20.49 लाख रूपए ऑन रोड पर है।

Toyota Innova Crysta के फीचर्स

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ,ऑटो फोल्डिंग मिरर,रियर कैमरा, डायमंड कट अलॉय व्हील, म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, म्यूजिक कंट्रोल, डुअल टोन कलर और सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए जाते हैं साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स, वुड पैनल, डिजिटल डिस्प्ले, हेडलाइट हैलोजन और रियर कैमरा भी दिया जाता है और इस कार के फ्रंट तथा रियर दोनों जगह पर पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं।

इंजन

इस कार में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है जो की हाईस्पीड के लिए 150PS की पॉवर और 343Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये कार 12 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। टोयोटा की इस कार में 7 और 8 दोनों सीट के ऑप्शन दिए जाते हैं साथ ही इसमें वाहन ट्रैकिंग, जियोफेसिंग और एंबिएंट लाइटिंग भी दी जाती है और इसमें एप्पल कारप्ले तथा एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम भी भी दिया जाता है।

कीमत

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 21.44 लाख रूपए से लेकर 25.05 लाख रुपए तक ऑन रोड पर मिलती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *