Ducati जल्द ही लेकर आ रही है अपनी नई बाइक, LCD स्क्रीन के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Durga Pratap
5 Min Read

अगर आप भी राइडर हैं या फिर आपको भी राइड करना पसंद है तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि Ducati India अपनी लेटेस्ट बाइक Hypermotard 698 को जल्दी ही भारत के बाजार में लॉन्च करने वाली है और ये बाइक अपनी कंपनी की दशकों में पहली सिंगल सिलेंडर मशीन है जो कि दी वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और RVE में लॉन्च की जायेगी। इस लेटेस्ट बाइक को हाल ही में शोकेस किया गया है और जैसा कि शायद आप लोग जानते होंगे कि डुकाटी अपनी सभी बाइक्स में स्पोर्ट्स लुक प्रदान करता है साथ ही इस कंपनी की सभी बाइक सुपर स्टाइलिश होती है और साथ साथ हाई स्पीड भी जनरेट करती हैं।

Hypermotard 698 बाइक में कम्पनी ने हाई एंड एक्जॉस्ट और सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक भी दिए हैं साथ ही इस बाइक को रेसर लुक दिया गया है लेकिन कंपनी ने अभी तक इस बाइक की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक को जल्द ही भारत के बाजार लॉन्च लिया जाएगा तो आइए आपको बताते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

फीचर्स

इस बाइक में Ducati व्हीली कंट्रोल, डुकाटी ट्रेक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और डुकाटी पॉवर लॉन्च जैसे राइडिंग मोड्स भी दिए जायेंगे साथ ही इसमें स्पोर्ट, रोड, अर्बन और वेट जैसे राइडिंग मोड के साथ तीन- लो, मिड और हाई पॉवर मोड्स दिए जायेंगे। इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, 3.8 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर, आरामदायक सिंगल सीट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सिंपल हैंडलबार और रिव्यू मिरर भी दिए जायेंगे और इसमें तेज स्पीड और हाई माइलेज के लिए अलग अलग मोड ऑप्शंस भी दिए गए हैं।

इंजन और डिजाइन

इस बाइक में 659cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 9,750rpm पर 77.5bhp की पॉवर और 8,000rpm पर 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसी वजह से ये तेज स्पीड के साथ खराब रास्तों पर भी हाई परफोर्मेंस देता है साथ ही ये बाइक कुछ सेकेंड में हो 0 से 100केएमपीएच की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर आप इस बाइक में रेसिंग एग्जॉस्ट का ऑप्शन चुनेंगे तो इसका पॉवर और टॉर्क और बढ़ जायेगा।

इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो ये हाइपरमोटार्ड 698 बाइक काफी हद तक हाइपरमोटार्ड 950 बाइक की तरह लगती है साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट के नीचे एक लंबी बीक, स्लिम फ्यूल टैंक और एक क्लियर साइड और टेल सेक्शन भी है। इस बाइक में चेसिस स्टील ट्रेलिस फ्रेम और स्टील ट्यूब फ्रेम भी है जो कि सबफ्रेम से बना है जिसमें कि एल्यूमिनियम स्विंगवार्म है और इस बाइक में सस्पेंशन के लिए एडजस्टेबल मर्जोची यूएसडी फोर्क दिए गए हैं और इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 330mm डिस्क और ब्रेम्बो M4.32 ब्रेक कैलिपर, रियर में 245mm डिस्क और सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर भी इसमें दिया जाता है।

ट्यूबलेस टायर और स्लिम फ्यूल टैंक

इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जायेगा और ये सिस्टम दोनों ही टायरों में जुड़ा रहेगा जिससे बाइक को तेज स्पीड में भी कंट्रोल किया जा सकता है साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर दिए जाएंगे और सड़क पर मजबूत पकड़ के लिए इस बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल भी दिया जायेगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जायेगा और ये बाइक बाजार में एलईडी लाइट और स्लिम फ्यूल टैंक के साथ ऑफर की जायेगी साथ ही इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिए जायेंगे।

कीमत

दोस्तों इस बाइक की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शानदार बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपए तक हो सकती है और इस बाइक की टक्कर जल्द ही बाजार में आने वाली KTM 690 Duke से होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *