TVS को टक्कर देने मार्केट में आ गया नया Electric Scooter, जो देगा 85Km की रेंज

Durga Pratap
4 Min Read

भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ती ही जा रही है और इसीलिए भारत में आए दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होते ही रहते हैं ऐसे में पुणे बेस्ड कंपनी आईवूमी एनर्जी ने अपना सबसे सस्ता Electric Scooter iVoomi S1 Lite को लांच किया है साथ ही इस स्कूटर को राइड करना बहुत ही आसान होगा और इसमें काफी अच्छा स्पेस भी दिया जाता हैं। ये स्कूटर आप लोगों के लिए काफी किफायती साबित होगा साथ ही इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस भी दिए गए हैं तो आइए आपको बताते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी जानकारी।

फीचर्स

इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी, एलईडी डिस्प्ले स्पीडोमीटर, लाइट चार्जर, यूएसबी पोर्ट और वॉटर रेजिस्टेंस IP67 बैटरी भी दिए जाते हैं साथ ही इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 18 लीटर का बूट स्पेस, सिक्योरिटी मैकेनिज्म और काफी सारे स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिए जाते हैं। इस स्कूटर में ERW 1 ग्रेड चेसिस साथ ही 10 और 12 इंच के टायर ऑप्शंस भी दिए जाते हैं।

रेंज और बैटरी

इस स्कूटर में दो वेरिएंट उपलब्ध हैं और दोनों ही वेरिएंट 1.2kW मीटर के साथ दिए गए हैं जो कि 1.8kW की पॉवर और 1.01 का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं साथ ही इस स्कूटर का ग्रेफिन बैटरी पैक वाला बेस वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 75km तक की रेंज देता है और इस बेस वेरिएंट को चार्ज करने में 7 से 8 घंटे लगते हैं साथ ही इसकी टॉप स्पीड 45kmph है और इस बेस वेरिएंट पर कंपनी 18 महीने की वारंटी भी दे रही है।

वहीं इसका लिथियम आयन बैटरी पैक वाला टॉप वेरिएंट 85km की रेंज देता है और ये टॉप वेरिएंट सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 55kmph है और इस वेरिएंट पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है।

हार्डवेयर और कलर ऑप्शंस

इस इElectric Scooter को ERW 1 ग्रेड चेसिस पर तैयार किया गया है साथ ही 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है जिससे ये खराब रास्तों पर भी आसानी से जा सकेगा साथ ही इस स्कूटर के बेस वेरिएंट का वजन 101 किलोग्राम है और इसके टॉप स्पेक वेरिएंट का वजन 82 किलोग्राम है।

अगर कलर ऑप्शंस की बात करें तो इस स्कूटर में 6 कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जिसमें कि पर्ल व्हाइट, मून ग्रे, मिडनाइट ब्लू, पीकॉक ब्लू कलर, स्कारलेट रेड और ट्रू रेड शामिल हैं।

कीमत

इस स्कूटर के ग्रेफिन ऑयन बेस मॉडल वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके लिथियम आयन टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 64,999 रूपए एक्स शोरूम पर है। साथ ही आप इस स्कूटर को 1,499 रूपए से कम को EMI पर भी खरीद सकते हैं।

किससे होगा मुकाबला

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVs iQube, Ola इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और Ather से होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *