मारुति सुजुकी जहां पहले अपनी पहली eVX इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ टोयोटा ने भी मारुति eVX बेस्ड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है, दरअसल सुजुकी और टोयोटा ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपने पहले कोलैबोरेशन का ऐलान किया है, दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन की सप्लाई टोयोटा को करेगा, अभी इस व्हीकल के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ये एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर ग्रुप के प्लांट में किया जाएगा।
सुजुकी और टोयोटा ने बताया कि सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार में 60kWh की बैटरी मिलेगी, ये कार फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगी, इस इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा को सप्लाई किया जाएगा, जिसे टोयोटा भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में भी सेल्स करेगी, इस SUV का प्रोडक्शन 2025 के मिड में शुरू होने की उम्मीद है, मारुति सुजुकी अगले साल ओटी एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति eVX को पेश करेगी और टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार इसी पर बेस्ड होगी।
Toyota और Suzuki के बीच एग्रीमेंट:
आपको बता दें कि सुजुकी ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टोयोटा के साथ गठबंधन किया था, जिसके तहत यह तय किया गया कि दोनों जापानी ऑटो दिग्गज एक दूसरे के साथ कुछ मॉडल साझा करेंगे, इसमें संयुक्त रूप से विकसित कारों के साथ साथ सुजुकी द्वारा डेवलप री इंजीनियर्ड मॉडल शामिल है, यह साझेदारी दोनों कार निर्माताओं को अपना उत्पादन बढ़ाने में पारस्परिक रूप से मदद करेगी, खासकर भारत कैसी विकासशील देशों में।
इस साझेदारी के बारे भारतीय बाजार में कुछ मॉडलों की पेश किया जा चुका है, जिसमें मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड मारुति सुजुकी टोयोटा ग्लैंजा, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर शामिल है, यह गठबंधन अब ICE मॉडल से आगे बढ़ेगा, जिसमें दोनों ब्रांडो के भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे, टोयोटा और सुजुकी के बीच अब तक ये रणनीतिक साझेदारी फलदायी रही है क्योंकि दोनों कंपनियों की इंजीनियरिंग, तकनीक और वाहनों को आपस में साझा करने से लाभ हुआ है।
टेस्टिंग के दौरान भी दिखाई दी ये इलेक्ट्रिक SUV:
हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार की कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, इसमें जापान मोबिलिटी एक्सपो कांसेप्ट वर्जन वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं, उसने वाई शेप LED DRL के साथ क्लोज्ड ऑफ ग्रिल, फ्लश टाइप डोर हैंडल और कनेक्टेड टेल लाइटें मिलेंगी, eVX के केबिन में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगी, जिसमें नई कारों की तरह डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी जायेगी।
Toyota के 40PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी eVX कार:
इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए डिजाइन किए गए टोयोटा के 40PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसमें फ्लोरबोर्ड पर बैटरियों की फिटमेंट करने के लिए जगह बनाई गई है, इसमें कार केबिन काफी स्पेशियस मिलने वाला है, इस ईवी का निर्माण सुजुकी के गुजरात स्थित निर्माण प्लांट में किया जाएगा, मारुति सुजुकी के बाद टोयोटा भी भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी।
फुल चार्ज पर 550km तक की देगी ड्राइविंग रेंज:
परफॉर्मेंस के लिए eVX में 60kWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जायेगी, कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज देगी, हालांकि इस प्रोडक्शन मॉडल में करीब 400 किमी की रेंज वाला एक छोटा बैटरी पैक वैरिएंट भी मिल सकता है, वहीं पॉवर के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं