Ranault Duster की 7 सीटर कार जल्द ही होगी लॉन्च, जानें कैसा होगा इंटीरियर:

Durga Pratap
4 Min Read

एक समय था जब भारतीय बाजार में रेनो की डस्टर एसयूवी का अलग ही भौकाल था, लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों में यह एसयूवी रेनो की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई थी, लेकिन कुछ साल पहले रेनो ने इसे बंद कर दिया था, अब एक बार फिर रेनो डस्टर लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, क्योंकि बहुत जल्द रेनो डस्टर एसयूवी का नया अवतार मार्केट में देखने की मिल सकता है, नई जेन की रेनो डस्टर 3 लाइन एसयूवी हो सकती है, रेनो की डस्टर एसयूवी बिग डेसिया एसयूवी के रूप में भारत में लॉन्च हो सकती है और इसे हाल ही में पेरिस मोटर शो से पहले ही टीज किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 पेरिस मोटर शो में इसके आधिकारिक डेब्यू से पहले डेसिया के बिगस्टर SUV के उत्पादन वेरिएंट की पहली झलक सामने आई है, यह डस्टर का 3 लाइन वेरिएंट है, जो 2025 के दौरान रेनो और निसान दोनों इस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है, इसमें रेनो डस्टर के जैसा इंजन और गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।

Renault Duster 7 सीटर का एक्सटीरियर:
रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर एसयूवी कार के फ्रंट में पतली ग्रिल, वाय शेप्ड एलईडी डीआरएल और बड़े साइज का बंपर मिलने की उम्मीद है, इस पर फॉग लैंप्स और बड़े एयरडैम दिए जा सकते हैं, इसका बॉडी शेप रेगुलर मॉडल जैसा ही दिखाई देगा, लेकिन इस पर अब शार्प डिटेलिंग मिलेगी, इसके साइड प्रोफाइल में स्क्वायर व्हील आर्क, सी पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स और फंक्शनल रूफ रेल्स दिए जा सकते हैं, इसकी रियर प्रोफाइल काफी सिंपल रखी जा सकती है, इसके रियर में वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और चौड़ा बंपर दिया जा सकता है।

Renault Duster 7 सीटर का इंटीरियर:
इस कार का डैशबोर्ड डिजाइन बिल्कुल नया बताया जा रहा है, इसके पूरे केबिन में वाय शेप्ड एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं, इसका इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल हो सकता है, जबकि क्लाइमेट कंट्रोल के लिए इसमें फिजिकल बटन दिए जा सकते हैं, इसके अलावा इसमें फीचर्स के तौर पर 10.1 इंच की फ्री फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 6 स्पीकर आर्कमी 3डी साउंड सिस्टम आदि दिए जा सकते हैं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, छ एयरबैग, रिवर्स कैमरा समेत कई एडवांस असिस्टेंस सिस्टम दिए गए हैं जिनमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट भी शामिल किए जा सकते हैं।

Renault Duster 7 सीटर का इंजन:
ग्लोबल मार्केट में जो रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर एसयूवी कार बेची जा रही है, उन कई सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, इनमें हाइब्रिड और एलपीजी इंजन भी शामिल है, इसके अलावा इसमें 48 वॉट माइल्ड हाइब्रिड के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 140PS, 1.6 लीटर 4 सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, साथ ही इसमें एक पेट्रोल और एलपीजी इंजन का कॉम्बिनेशन भी दिया गया है, इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं, इसके अलावा इस एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइवट्रेन भी दी है।

Renault Duster 7 सीटर की कीमत और मुकाबला:
इस कार की 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान भारत में लॉन्च किया जा सकता है, बाजार ने आने के बाद एक्स शोरूम में इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से होगा।

Also read : Renault Hand Made इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें क्या है खासियत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *