World Most Expensive Car: मर्सिडीज-बेंज 300 एसएलआर दुनिया में नीलाम होने वाली अब तक की सबसे महंगी कार बन गई है। 1955 मॉडल की स्पोर्ट्स कार मर्सिडीज-बेंज 300 एसएलआर (Mercedes-Benz 300 SLR) एक निजी नीलामी में करीब 1100 करोड़ रुपये (143 मिलियन डॉलर) में नीलाम हुई है। इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई।
शौक बडी चीज़ है… ये तो आपने पहले भी कई बार सुना और पढ़ा होगा। लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये चुकाने से बिल्कुल भी नहीं कतराते। शौक ऐसा कि एक शख्स ने पुरानी कार खरीदने के लिए 1148 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इस शख्स ने 68 साल पुरानी कार खरीदने के लिए चुकाई अब तक की सबसे ज्यादा रकम। इस नीलामी के साथ ही यह कार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में World Most Expensive Car के तौर पर दर्ज हो गई है।
300 SLR मर्सिडीज-बेंज की नीलामी
![1148 करोड़ की World Most Expensive Car, जानिए इस कार में ऐसा क्या है खास जो लगी करोड़ों में बोली 2 World Most Expensive Car](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/11/604856-mercedes-1-1024x768.webp)
68 साल पुरानी कार की नीलामी की गई। Mercedes-Benz 300 SLR कार के लिए भारी बोली लगनी शुरू हुई। हर बोली के साथ कार की नीलामी की रकम बढ़ती जा रही थी। मर्सिडीज़-बेंज की 1955 मॉडल 300 एसएलआर की सबसे ऊंची बोली 143 मिलियन डॉलर यानी करीब 1148 करोड़। इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई।
क्यों खास है ये कार?
इस मर्सिडीज-बेंज कार के केवल दो प्रोटोटाइप मॉडल बनाए गए थे। कार की खासियतें इसे इसके लायक बनाती हैं। स्पोर्ट कार रेस, 3.0 लीटर इंजन, 290 किमी प्रति घंटा की स्पीड, यह कार उस समय दुनिया की सबसे तेज कार थी। इसकी नीलामी विंटेज कार कंपनी आरएम सोथबी ने की। इस नीलामी से प्राप्त आय का उपयोग मर्सिडीज ब्रॉन्ज़ फंड के रूप में किया जाएगा। इस पैसे का इस्तेमाल युवाओं की शिक्षा और रिसर्च के लिए किया गया। इंजन की तुलना में इस कार की हल्की बॉडी इसे सुपर स्पीड देती है। कंपनी को इस कार का इंजन W196 फॉर्मूला वन कार चैंपियनशिप से मिला था।
किसने खरीदी World Most Expensive Car
![1148 करोड़ की World Most Expensive Car, जानिए इस कार में ऐसा क्या है खास जो लगी करोड़ों में बोली 3 World Most Expensive Car](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/11/Mercedes-300-SL-1-1024x576.webp)
दुनिया की सबसे महंगी कार जर्मनी के मर्सिडीज बेंज संग्रहालय के पास थी। कंपनी ने इसे गैर-वाहन संग्रह के रूप में रखा। साल 1955 में बनी इस कार को साल 2022 में सार्वजनिक नीलामी के जरिए कंपनी को बेच दिया गया था। नीलामी का आयोजन आरएम सोथबीज ने किया था, जिसमें साइमन किडस्टन नाम के शख्स ने 1148 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर इसे खरीद लिया। ऐतिहासिक कार विशेषज्ञ किडस्टन SA ने सबसे अधिक बोली लगाकर कार खरीदी। हालांकि, यह साफ नहीं है कि उन्होंने कार अपने लिए खरीदी थी या किसी क्लाइंट के लिए।