भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है, हालांकि इस सेगमेंट में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है, आपको बता दें कि भारत में वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65% हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है, अब इस सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कम्पनी हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग क्रेटा के इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है, रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई मोटर ईवी को कंपनी अगले साल यानी 2025 में लॉन्च कर सकती है तो आइए आपको बताते हैं हुंडई क्रेटा ईवी के एक्सटीरियर, इंटीरियर और और पॉवरट्रेन के बारे में सभी जानकारी।
Hyundai Creta EV का कैसा है डिजाइन:
अगर डिजाइन की बात करें तो हुंडई क्रेटा ईवी जनवरी 2024 में अपडेट क्रेटा से काफी मिलते जुलती रहेगी, हालांकि क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में कुछ यूनिक फीचर्स दिए जायेंगे, आपको बता दें कि ग्राहक को हुंडई क्रेटा ईवी में क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट एंड रियर बंपर और स्पेशली डिजाइन्ड अलॉय व्हील दिया जायेगा।
धांसू फीचर्स से लैस होगा केबिन:
इंटीरियर की बात करें तो इलेक्ट्रिक क्रेटा में विदेश में बिकने वाली कोना ईवी की तरह नया थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा, इसके अलावा एसयूवी में अपडेटेड सेंटर कंसोल होगा जिसमें 2 कप होल्डर, ऑटो होल्ड, 360 डिग्री कैमरा, कूल्ड सीट के लिए कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक बटन शामिल हैं जबकि इलेक्ट्रिक क्रेटा इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन स्क्रीन सेटअप को सपोर्ट करेगी।
सिंगल चार्ज पर 400 km दौड़ेगी कार:
दूसरी ओर पॉवरट्रेन के तौर पर हुंडई क्रेटा EV में 45kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो कि 138bhp की अधिकतम पॉवर और 255Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दवा किया गया है कि हुंडई क्रेटा EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।
Hyundai Creta EV का डायमेंशन:
वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्रेटा का माइलेज 17.4 से 21.8 किमी/लीटर है, क्रेटा 5 सीटर है और लंबाई 4330 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और साथ ही इसका व्हीलबेस 2610 मिलीमीटर है।
Hyundai Creta EV का मुकाबला:
आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा EV का मुकाबला देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की पहली अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX, एमजी ZS EV और टाटा कर्व EV से होगा।
Hyundai Creta EV की कीमत:
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये से 22 लाख रुपए तक की हो सकती है।