Tata Nexon CNG को लॉन्च कर दिया है जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा और फ्रॉन्क्स जैसे पॉपुलर नामों के साथ होता है हालांकि सवाल यह उठता है कि क्या मिड लेवल नेक्सन सीएनजी बेहद सफल पंच सीएनजी को मात दे पाएगी, नेक्सन सीएनजी मुख्य रूप से चार वेरिएंट में उपलब्ध है, स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलैस, पंच सीएनजी के टॉप वेरिएंट, अकॉमप्लिश्ड + सनरूफ की तुलना करते हुए हम, हम इसकी तुलना नेक्सन स्मार्ट+ एस सीएनजी से करते हैं, अगर आप इन दोनों में से कोई एक ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो इस कंपेयर रिपोर्ट के जरिए जानें कौन सा विकल्प हो सकता है ज्यादा बेहतर।
Tata Nexon CNG और Tata Punch CNG का इंजन और डायमेंशन:
नेक्सन भारत में पहला सीएनजी व्हीकल है जो टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, यह 1.2 लीटर के साथ आता है जो 5000rpm पर 99bhp और 2,000rpm पर 177Nm जनरेट करता है, इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, दूसरी ओर पंच सीएनजी में पारंपरिक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पॉवरट्रेन है जो 6000 rpm पर 72.4bhp और 3250 rpm पर 103Nm का आउटपुट होता है।
दोनों ही सब 4 मीटर एसयूवी है लेकिन माइक्रो व्हीकल, पंच लंबाई में 168मिमी छोटी, 62मिमी संकरी और ऊंचाई में केवल 5 मिमी छोटी है, व्हीलबेस के मामले में पंच के 2445 मिमी की तुलना में नेक्सन 2498 मिमी पर आधारित है, दोनों एसयूवी ट्विन सीएनजी टैंक के साथ आती है और इनकी क्षमता 60 लीटर है।
Tata Nexon CNG और Tata Punch CNG के फीचर्स में कौन बेहतर:
नेक्सन सीएनजी स्मार्ट + एस एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल और टेललैंप, एक इल्युमिनेटेड लोगों के साथ दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील, चार स्पीयर्स के साथ 7 इंच हरमन टच स्क्रीन और वॉयर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटो हेडलैंप, वॉयस असिस्टेड सिंगल पैनल सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर और रूफ रेल से लैस है, नेक्सन सीएनजी 6 एयरबैग्स, आईसोफिक्स सीट, हिल होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ मानक रूप से आती है।
पंच अकॉमप्लिश्ड + सनरूफ ट्रिम में सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन, 16 इंच के अलॉय व्हील, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, LED DRL और टेललैंप के साथ हैलोजन हेडलाइट्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पडल लैंप के साथ ऑटो हैडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट और फॉग लैंप मिलते हैं, पंच सीएनजी में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 90 डिग्री डोर ओपनिंग और पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।
Tata Nexon EV और Tata Punch EV की कीमत में कितना अंतर:
Nexon CNG की रेंज 9 लाख रुपए से शुरू होकर 14.60 लाख रुपए, एक्स शोरूम तक है जबकि पंच सीएनजी की कीमत 7.23 लाख रुपए से लेकर 9.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है, कीमत के आधार पर 9.90 लाख रुपए की कीमत वाला पंच अकॉमप्लिश्ड+ सनरूफ, 10 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत वाले नेक्सन स्मार्ट+ एस से मुकाबला करता है।