Mahindra Scorpio-N का वेटिंग पीरियड 2 महीने तक घटा, जानें क्या मिलेंगी खूबियां:

Durga Pratap
5 Min Read

निकट भविष्य में महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है, दरअसल भारी डिमांड के बावजूद महिंद्रा स्कॉर्पियो का वेटिंग पीरियड 2 महीने तक कम हो गया है, आपको बता दें कि कंपनी बीते कुछ समय से अपने पॉपुलर मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है जिसमें स्कॉर्पियो रेंज सबसे ऊपर है, रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल से सितंबर 2024 के दौरान स्कॉर्पियो N और क्लासिक की थोक बिक्री एवरेज 13,500 यूनिट प्रति माह रही है, अगर बीते महीने यानी सितंबर 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो कुल 14,438 यूनिट एसयूवी बेचकर कोनी की टॉप सेलिंग कार बनी, इसके बावजूद भी इन दोनों मॉडल के वेटिंग पीरियड में कमी आई है।

Mahindra की वेरिएंट वाइज वेटिंग पीरियड:
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के Z2 वेरिएंट के लिए अक्टूबर महीने में वेटिंग पीरियड 1 महीने तक है, जबकि Z4 वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 1 महीने से लेकर 45 दिन तक चल रहा है, इसके अलावा स्कॉर्पियो N के Z6 वेरिएंट पर भी 45 दिन का वेटिंग पीरियड चल रहा है, दूसरी ओर सबसे सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड स्कॉर्पियो एन के Z8 S वेरिएंट पर चल रहा है, स्कॉर्पियो एन के Z8 S वेरिएंट खरीदने के लिए ग्राहकों को 2 महीने से लेकर 5 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है, जबकि Z8 और Z8L वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 1 महीने चल रहा है, दूसरी और महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के S और S11 वेरिएंट पर डेढ़ महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Mahindra Scorpio-N के फीचर्स:
अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो एसयूवी के इंटीरियर में ग्राहकों को 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं, इसके अलावा कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, वहीं सेफ्टी के लिए कार में मल्टीपल एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपए तक जाती है।

Mahindra Scorpio-N का किससे होगा मुकाबला:
महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो एन को अर्बन एसयूवी कहा है जो बिल्कुल नए और सी तैयार की गई है और इसके साथ सबकुछ नया दिया गया है, मुकाबले पर नजर डालें तो भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और हुंडई अलकाजार जैसी कारों से होने वाला है, नई जनरेशन के साथ 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और शार्कफिन एंटीना जैसी बाहरी बदलाव दिए गए हैं, ये एसयूवी 7 रंगों, डीप फॉरेस्ट, डैजलिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड, नेपाली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज और ग्रैंड कैनन में पेश की गई है।

Mahindra Scorpio-N का इंजन।ऑप्शन:
इस कार के इंजन की बात करें तो इस एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा, इसका 2.2 लीटर डीजल इंजन 132hp की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, इस इंजन ऑप्शन वाली स्कॉर्पियो एन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और रियर व्हील ड्राइव से लैस किया जायेगा, इसके बाद इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन भी होगा, जो कि RWD के साथ ही 4WD सिस्टम से लैस है और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में 175hp की पॉवर और 370Nm टॉर्क के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 400Nm टॉर्क जनरेट करेगा, बाद बाकी इसका 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200hp की पॉवर और 380Nm तक का टॉर्क जनरेट करेगा, इस इंजन के साथ 6MT और 6AT ट्रांसमिशन और RWD के साथ ही 4WD ड्राइव ऑप्शन मिलेंगे।

Also read : Mahindra XUV 3XO का वेटिंग पीरियड पहुंचा 1 साल आगे, जानें क्या हैं खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *