Hyundai i20 हुई अब टैक्स फ्री, जानें क्या है इसकी CSD कीमत:

Durga Pratap
4 Min Read

हुंडई की एक और कार अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर उपलब्ध हो चुकी है, CSD स्टोर से इस कार को सेना के जवान जीएसटी मुक्त कीमत पर खरीद पाएंगे, यानी जवानों को इस कार पर लगने वाला टैक्स नहीं देना होगा।
दरअसल हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 को सीएसडी पर देश के जवानों के लिए उपलब्ध कर दिया है, सीएसडी ने इस कार को खरीदने पर 1,24,405 रुपए की बचत होगी, हुंडई i20 हैचबैक स्टाइलिश डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है, इस कार में कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं ऐसे में सीएसडी से इसे खरीदना हर तरफ से फायदे का सौदा होगा।

सीएसडी से खरीदने पर कितना होगा फायदा:
शोरूम पर हुंडई i20 मैग्ना 7,74,800 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि सीएसडी पर इसे 6,77,361 रुपए की कीमत बेचा जा रहा है, यानी मैग्ना वेरिएंट पर 97,439 रुपए की बचत होगी, वहीं टॉप वेरिएंट एस्टा की एक्स शोरूम कीमत 9,33,800 रुपए है लेकिन सीएसडी से 8,28,755 रुपए में खरीदा जा सकेगा, ऐसे में ग्राहक को 1,24,405 रुपए का फायदा होगा, सीएसडी पर हुंडई i20 को कुल 8 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसमें 6 वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन और दो वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

Hyundai i20 के शानदार फीचर्स:
अगर फीचर्स की बात करें तो यह कार अपने सेगमेंट में सबसे अपडेटेड फीचर्स के साथ आती है, इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के नजरिए से इसमें 6 एयरबैग्स, आईसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, ईएससी, एबीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल, डे नाइट आईआरवीएम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और सभी पैसेंजर के लिए 3 प्वाइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स सभी पैसेंजर के लिए स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं वहीं इसके टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं साथ ही भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रॉज, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से है।

Hyundai i20 का इंजन:
हुंडई i20 में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83bhp की पॉवर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 88PS की पॉवर जनरेट करता है, कंपनी ने इसके N Line वेरिएंट में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 120PS की पॉवर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai i20 का डायमेंशन:
इस कार के डायमेंशन की बात करें इसकी लंबाई 3995mm की है, इसकी चौड़ाई 1775mm की है और इसकी ऊंचाई 1505mm की दी गई है, साथ ही इसमें 2580mm का व्हीलबेस दिया गया है।

Also read : Hyundai Kona EV पर मिल रहा है 2 लाख रूपये तक का डिस्काउंट, जानें खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *