लोगों की पहली पसंद बनी ये 6 लाख की SUV, बनी बिक्री ने नंबर वन:

Durga Pratap
5 Min Read

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है, इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी भी जबरदस्त पॉपुलर है, आपको बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है, अगर चालू फाइनेंशियल ईयर यानी 2025 की पहली छमाही में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो टाटा पंच ने इसमें टॉप पोजिशन हासिल किया, टाटा पंच ने FY2025 की पहली छमाही के दौरान 40.1% की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ कुल 1,01,820 यूनिट एसयूवी की बिक्री की, जबकि ठीक इस साल पहले इसी दौरान टाटा पंच को 72,626 ग्राहक मिले आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 10.15 लाख रूपए तक जाती है।

दूसरे नंबर पर रही Maruti Brezza:
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही, मारुति ब्रेजा ने इस दौरान 14.3% की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ कुल 93,659 यूनिट एसयूवी की बिक्री की, जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की लिस्ट में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स रही, मारुति फ्रॉन्क्स ने इस दौरान 16.3% की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ कुल 73,841 यूनिट एसयूवी की बिक्री की, इसके अलावा चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा नेक्सन रही, टाटा नेक्सन ने इस दौरान 8.3% की सालाना गिरावट के साथ कुल 72,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की, जबकि पांचवे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई वेन्यू रही, हुंडई वेन्यू ने इस दौरान 10.8% की सालाना गिरावट के साथ कुल 56,521 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

दसवें नंबर पर रही टोयोटा टैसर:
दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किआ सोनेट रही, किआ सोनेट ने इस दौरान 15.7% की सालाना गिरावट के साथ कुल 38,618 यूनिट एसयूवी की डिग्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा XUV 3XO रही, महिंद्रा की इस एसयूवी ने 69.6% की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ कुल 50,501 यूनिट बिक्री की, जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई एक्सटर रही, हुंडई एक्सटर ने इस दौरान 81.7% की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ कुल 41,938 यूनिट एसयूवी की बिक्री की, वहीं 15.4% की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ 34,782 यूनिट एसयूवी बेचकर नौवें नंबर पर महिंद्रा थार और दसवें नंबर पर 13,496 यूनिट के साथ टोयोटा टैसर रही।

Tata Punch है पॉवरफुल और सेफ्टी से भरपूर:
टाटा पंच के अपडेटेड मॉडल के इंजन और पॉवर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 86bhp की पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा, टाटा पंच में 5 स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स विकल्प देखने को मिलेंगे, आपको बता दें कि टाटा पंच अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार है और बाते अगस्त में भी यह टॉप 10 में रही, कम दाम में ज्यादा फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की वजह से टाटा पंच को हर महीने खूब ग्राहक मिल रहे हैं जो लोग अपने लिए हैचबैक खरीदने जाते हैं वो पंच की खूबियों पर रिझ जाते हैं और वे टाटा की इस माइक्रो एसयूवी को घर ले आते हैं।

Tata Punch के फीचर्स:
अब बात करें टाटा पंच की तो इसके प्योर, प्योर (ऑप्शनल), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, ऐडवेंचर एस, एडवेंचर प्लस एस, अकॉम्प्लिश्ड प्लस, अकॉम्प्लिश्ड प्लस एस, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस एस जैसे कुल 10 वेरिएंट हैं, पंच के इन वेरिएंट्स में काफी सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें सेगमेंट फर्स्ट 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले प्रमुख हैं, साथ ही इसमें रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, सेंटर कंसोल में USB type c चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट रो आर्मरेस्ट जैसी खूबियां भी जोड़ी गई हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *