ईशा अंबानी, श्लोका मेहता के साथ, मुंबई की सड़कों पर अपनी Rolls Royce में राइडिंग लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। अंबानी परिवार के आकाश अंबानी और ईशा अंबानी का आज जन्मदिन है। ईशा और आकाश दोनों जुड़वाँ हैं।
![कितनी है Rolls Royce की कीमत? जिसमें घूमने निकला अंबानी परिवार ... 2 Rolls Royce](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/10/image-99.png)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये अंबानी परिवार घूमने निकला है. इस वीडियो में आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और ईशा अंबानी Rolls Royce में घूमते नजर आ रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोल्स रॉयस की कीमत असल में कितनी होती है? आइए हम आपको बताते हैं-
Rolls Royce की कीमत
अंबानी परिवार रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे में सनरूफ खोलकर मुंबई की खुली हवा का आनंद लेता नजर आ रहा है। इस लग्जरी कार का लुक और कलर बेहद शानदार था और इसके साथ ही इसमें दमदार फीचर्स भी हैं। कार में 6.75 लीटर V12 इंजन है, जो 453 bhp और 531 lb-ft टॉर्क जेनरेट करता है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस कार की टॉप स्पीड 155 MPH है। यह चार सीटर कार है और अगर Rolls Royce की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 7-8 करोड़ रुपये के बीच है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के पोस्ट होते ही इसे लाखों व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने इसकी आलोचना करते हुए इसे “दिखावा” बताया है, जबकि कुछ अन्य ने अंबानी परिवार की शैली की तुलना टाटा और बिड़ला परिवार की सादगीपूर्ण शान से की है।
![कितनी है Rolls Royce की कीमत? जिसमें घूमने निकला अंबानी परिवार ... 3 Rolls Royce](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/10/akash-and-isha-birthday-today.webp)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sochxindia पेज ने शेयर किया है। यहां बता दें कि आज ईशा और आकाश अंबानी का जन्मदिन है। ईशा अंबानी- और आकाश अंबानी को बिजनेस में अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और दोनों अपने दादा-दादी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। बात चाहे रस्मों की हो या बिजनेस के फैसलों की, ईशा-आकाश का फैसला सबसे बेस्ट होता है।