इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Lectrix EV ने अपने इलेक्ट्रिक पर भारी छूट ऑफर की है, कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक सबसे कम प्राइस पर मिल रहा है, कंपनी ने फेस्टिव ऑफर जारी करते हुए अपने हाई स्पीड Lectrix EV को 50,000 रुपए से कम भी कीमत पर पेश करने का ऑफर जारी किया है, हालांकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को अब फ्लिपकार्ट पर मिलेगा, ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लेक्ट्रिक्स ईवी हाई स्पीड को सिर्फ 43,749 रुपए में खरीद सकते हैं हालांकि इसके लिए कस्टमर को बैटरी एज अ सर्विस के लिए भुगतान करना होगा, लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मात्र 43749 रुपए में मिल रहा है।
सिंगल चार्ज पर देता है 500 किमी की रेंज:
कंपनी ने बताया कि ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए ही है और सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, इससे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी इंडस्ट्री में नहीं मिलेगा, कंपनी का कहना है कि Battery as a Service के जरिए ग्राहकों को मन की शांति मिलती है, जितनी बैटरी की खपत हो उतना ही खर्च करना पड़ता है।
लेक्ट्रिक्स ईवी के हाई स्पीड स्कूटर के स्पेसिफिएक्शंस की बात करें तो ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 50kmph है, इसके अलावा 3 या 4 घंटे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज भी हो सकता है, वहीं इस पर लाइफटाइम बैटरी वारंटी भी दी जाती है।
Lectrix Electric Scooter के फीचर्स:
ये स्कूटर आपको 50 किमी की टॉप स्पीड देता है और सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज ऑफर करता है, इसमें कई सारे फीचर्स के साथ 93 गेम चेंजिंग और 24 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसे 1.25 लाख किमी चलकर टेस्ट किया गया है और इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस और बूट लैंप भी दिया गया है साथ ही इसमें आपको स्कूटर बंद करने पर भी 10-15 सेकंड तक जलते रहने वाले फॉग लैंप भी मिलते हैं, इसमें SOS बटन, साइड स्टैंड अलर्ट, एंटी थेफ्ट, हेलमेट वार्निंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
मंथली सब्सक्रिप्शन पर बैटरी:
Lectrix EV का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 49,999 रूपये में लॉन्च किया गया है और इसकी बैटरी सिर्फ 1499 रूपये के अनोखे मंथली सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है, Lectrix EV व्हीकल से बैटरी को अलग करने और इसे ग्राहकों को सर्विस के रूप में देने वाला भारत का पहला ओईएम है, एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाले इस किफायती हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ पेश किया गया है जिससे ग्राहक बैटरी से जुड़ी चिंताओं को दूर कर सके।
Lectrix EV के बिजनेस अध्यक्ष ने क्या कहा:
आपको बता दें कि ग्राहकों को बैटरी सेवाओं के लिए सदस्यता के आधार पर भुगतान करना होगा, Lectrix EV के ईवी बिजनेस अध्यक्ष प्रीतेश तलवार ने इसके लॉन्च के दौरान कहा कि यह अवधारणा सरल लेकिन परिवर्तनकारी है, वाहन से बैटरी को अलग करके और इसे एक सेवा के रूप में प्रदान करने से ग्राहकों के लिए ईवी अनुभव अधिक सुलभ और किफायती हो जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि ईवी अपनाने के लिए प्रमुख चुनौतियां उनकी उच्च कीमत और बैटरी के आसपास अनिश्चितता रही है और इस लॉन्च के साथ हमने इन दोनों चुनौतियों का समाधान कर लिया है, तलवार ने आगे कहा कि आईसीई वाहन खरीदने की अग्रिम लागत 1 लाख रुपए है जो कि मेरे स्कूटर की लागत से दोगुनी है।
उन्होंने ये भी कहा कि इसके अतिरिक्त पेट्रोल पर मासिक निवेश बढ़ रहा है और यह आईसीई वाहन की रखरखाव लागत के साथ मिलकर हमारी सदस्यता योजना को और अधिक किफायती बना देता है, कंपनी का दावा है कि बैटरी एज ए सर्विस कार्यक्रम के कारण Lectrix EV को ग्राहक प्रतिस्पर्धी मॉडल की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत कम भुगतान करते हैं।