फेस्टिव सीजन के मौके पर टोयोटा ने भी अपनी टैसर SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है, ये कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज का हिस्सा है, जो कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बदलने का काम करेगी साथ ही इस लिमिटेड एडिशन में 20,160 रुपए की टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज मिलती है, इसकी कीमत 10.56 लाख रूपये है, बाहर की तरफ इसमें ग्रेनाइट ग्रे और रेड कलर के फ्रंट और रियर अंडर स्पॉयलर, डोर दिल गार्ड, हेडलैंप के चारों ओर क्रोम गार्निश, फ्रंट ग्रिल और साइड मोल्डिंग शामिल हैं। केबिन के अंदर लिमिटेड एडिशन में डोर वाइजर, ऑल वेदर 3D मैट और डोर लैंप जोड़े गए हैं साथ ही ग्राहकों को इस लिमिटेड एडिशन का फायदा 31 अक्टूबर तक ही दिया जाएगा।
Toyota Urban Cruiser Taisor limited Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:
टोयोटा टैसर लिमिटेड एडिशन को मारुति फ्रॉन्क्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसका डायमेंशन फ्रॉन्क्स के जैसा ही है लेकिन एक खास नए लुक के लिए इसमें नया फ्रंट दिया गया है, कूप स्टाइल सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में चमकदार ब्लैक कलर में तैयार एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, सेंटर में आकर्षक टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन एलईडी डीआरएल मिलते हैं और एसयूवी में अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स भी हैं जो बूट पर एक लाइट बार के माध्यम से जुड़ती हैं जबकि मॉडल में नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor limited Edition का केबिन:
इस नए एडिशन का केबिन काफी हद तक मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसा ही है, जिसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, केबिन में नया डुअल टोन ट्रीटमेंट दिया गया है जबकि लगभग सभी अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप जैसे कई फीचर्स से लैस है, इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर एसी वेंट भी मिलते हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor limited Edition का परफॉर्मेंस:
इस नए एडिशन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है इसमें मिलने वाला 1.2 इंजन 89hp की पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99hp की पॉवर और 148Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, ट्रांसमिशन ऑप्शन में दोनों पॉवर इंजनों के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जबकि ऑटोमैटिक रूप से एस्पिरेटेड मोटर को 5 स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिलता है इसमें सीएनजी पॉवरट्रेन भी उपलब्ध है।
Toyota Urban Cruiser Taisor limited Edition की कीमत और मुकाबला:
इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि लिमिटेड एडिशन टैसर की कीमत 10.55 लाख रूपए से 13.03 रुपए, एक्स शोरूम पर है। Toyota कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Maruti Suzuki Fronx, Tata Nexon, Mahindra 3XO, Hyundai Venue, Kia Sonet और आने वाली Skoda kylaq जैसी कारों से है।