देश की प्रमुख दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में बिल्कुल नई पल्सर N125 मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है जो कि 125cc सेगमेंट का सबसे ताजा मुकाबला है, N125 इस इस पॉपुलर ब्रांड यानी बजाज पल्सर लाइनअप का सबसे नया मेंबर है। इससे पहले कंपनी N150, N160 और N250 बाइक्स भारत में लॉन्च लॉन्च कर चुकी है हालांकि इस रेंज की बाकी बाइक्स के मुकाबले कंपनी ने इसे अलग डिजाइन पर बनाया है, बजाज ने अब भी इसकी काफी सारी जानकारी उजागर नहीं की है जिसमें बाइक के इंजन की जानकारी शामिल है।
Bajaj Pulsar N125 दिखने में कैसी है:
बजाज की नई पल्सर N125 को साफ सुथरी स्पोर्टी डिजाइन दी गई है और ये पैने लुक वाली बॉडी पैनल्स के साथ आई है, इसी वजह से ये बजाज की बाकी दमदार बाइक्स के मुकाबले कुछ अलग दिखती है, इसे नया तिकोना एलईडी हैडलैंप दिया गया है जिसकी दोनों ओर बॉडी पैनल्स जुड़े हुए हैं इसके अलावा बाइक को बड़े साइज का तराशा हुआ फ्यूल टैंक मिला है जो फ्रंट फोर्क तक पहुंचते हैं टैंक कवर्स से लैस हैं साथ ही यह स्प्लिट सीट और अलॉय व्हील्स पल्सर N125 को मिले हैं।
Bajaj Pulsar N125 पीछे से कितनी बदली:
नई बजाज पल्सर N125 के पिछले हिस्से में सिंगल पीस ग्रैब रेल, बाकी पल्सर बाइक्स जैसा टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं, बाइक के अगले हिस्से में टेलीस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, इसके अगले पहिए में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि नई पल्सर N125 को 125cc इंजन मिलेगा, ये फुर्तीली इंजन 12bhp की पॉवर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।
New Bajaj Pulsar N125 का परफॉर्मेंस:
इस नई पल्सर N125 में मौजूदा पल्सर 125 का वही 125cc, सिंगल सिलेंडर मोटर दिया जायेगा, हालांकि बाइक को स्पोर्टी कैरेक्टर देने के लिए इंजन में बदलाव किया जा सकता है, इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, बजाज पल्सर N125 N125 का मुकाबला TVS रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R से होगा, इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 90,000 रुपए से 1 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
New Bajaj Pulsar N125 का ब्रेकिंग और सस्पेंशन:
इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक शामिल किया जा सकता है, ऐसा माना जा रहा है कि बजाज सिंगल चैनल ABS के साथ रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट पेश कर सकता है, सस्पेंशन के लिए इसके टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक मिलेगा, फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल मिल सकता है।
New Bajaj Pulsar N125 के लुक और फीचर्स:
जैसा कि भारतीय बाजार में अब 125cc सेगमेंट की बाइक में भी लुक और फीचर्स पर खास जोर दिया जा रहा है और एक्सट्रीम 125 R बड़े उदाहरण के रूप में है बजाज भी अपनी नई पल्सर N125 को स्पोर्टी लुक के साथ पेश कर सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ ही शार्प डिजाइन लैंग्वेज, स्लीक टेल सेक्शन, एलईडी लाइट्स, सिंगल पीस एल्यूमिनियम ग्रैब रेल, स्प्लिट सीट सेटअप और सिंगल पीस हैंडलबार जैसी खूबियां दी गई हैं।
Also read : Bajaj Pulsar N125 अक्टूबर में ही होगी लॉन्च, जानें खूबियां: