Mahindra XUV.e9 जल्द ही भारतीय बाजार में होगी लॉन्च, जानें कैसा होगा डिजाइन:

Durga Pratap
4 Min Read

महिंद्रा कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में जबरदस्त रेंज और लग्जरी फीचर्स के साथ Mahindra XUV.e9 को लॉन्च करने वाली है, वैसे आए दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च की जा रही है और इसी बीच महिंद्रा कंपनी ने भी अपनी प्रीमियम और जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार को 2024 के अंत महीने तक लॉन्च कर देगी।

Mahindra XUV.e9 का डिजाइन:
महिंद्रा कंपनी की आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार को एक स्मूथ सात के साथ ग्रिल के टॉप लाइन से लगाते हुए डीआरएल के साथ हेडलैंप को बहुत ही खूबसूरत के साथ डिजाइन किया गया है, इसके रूप डिजाइन के साथ एलईडी टेललैंप और रियल में भी बदलाव किया गया है, जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक कार दिखने में काफी स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आती है और इस इलेक्ट्रिक कार में एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ रियर बंपर के नीचे एक स्मूथ ब्लैक सॉफ्ट टच मिलता है।

Mahindra XUV.e9 के फीचर्स:
महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक कार में कई जोरदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, जानकारी के मुताबिक इस कार में दो रो सीट देखने को मिलेंगी, वहीं इस कार को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, साथ ही इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा जो ग्राहकों को एक आरामदायक सफर देने में सक्षम होगा।
वहीं Mahindra XUV.e9 के केबिन में हल्की सीट्स के साथ ऑटोमैटिक गियर लीवर भी दिया जायेगा, इसके अलावा इस कार में ऑटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रिक पार्किंग पार्क, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नया सेंटर कंसोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी इसमें देखने को मिलेंगे।

Mahindra XUV.e9 में मिलेगी जबरदस्त रेंज:
महिंद्रा की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार XUV.e9 में जबरदस्त रेंज दी जायेगी, वहीं इस कार में 80 किलोवाट का बैटरी पैक दिया जा सकता है, वहीं इसमें सिंगल मोटर और डुअल मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जायेगा, साथ ही इस बैटरी की मदद से ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज में करीब 400 से 450 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी।

Mahindra XUV.e9 के सेफ्टी फीचर्स:
इस कार की सुरक्षा में विशेष ध्यान रखा गया है, इसमें कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर दिया जायेगा साथ ही ये सभी फीचर्स मिलकर इसे एक सुरक्षित वाहन बनाते हैं जो चालक और यात्रियों को दुर्घटना के समय अधिकतम सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Mahindra XUV.e9 की क्या होगी कीमत:
महिंद्रा ने फिलहाल इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि महिंद्रा इस कार को करीब 35 से 40 लाख रुपए तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती हैं साथ ही ये कार बीवाईडी एट्टो 3 जैसी कारों को कड़ा मुकाबला दे सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *