Tesla Robotaxi: Elon Musk ने लॉन्च की ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी, जानें खासियत:

Durga Pratap
5 Min Read

Tesla CEO Elon Musk ने अपना नया प्रोडक्ट इंट्रोड्यूस कर दिया है, कंपनी ने एक ऐसी रोबोटैक्सी को पेश किया है जो एक ड्राइवरलेस कार है साथ ही इस कार का इंतजार लंबे समय किया जा रहा है, हालांकि मस्क ने We, Robot इवेंट में इसका सिर्फ प्रोटोटाइप इंट्रोड्यूस किया है और ये कंपनी की नई रोबोटैक्सी है।
कंपनी ने कैलिफोर्निया के बरबैंक में चल रहे इवेंट We, Robot में इस कार को पेश किया है साथ ही इसका प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू हो सकता है और इसकी कीमत का भी हिंट इवेंट में दिया गया है।

क्या है Robotaxi:
रोबोटैक्सी एक ऑटोमैटिक व्हीकल है जिसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है, इस गाड़ी में एक छोटा केबिन दिया गया है, टेस्ला की इस कार में दो लोगों के बैठने के कैपेसिटी है और इस गाड़ी का डिजाइन भविष्य में आने वाली व्हीकल्स को देखते हुए तैयार किया गया है और अभी केवल इसके प्रोटोटाइप को मार्केट में पेश किया गया है, इस तरह रोबोटैक्सी को किसी मोबाइल फोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

Robotaxi का महत्व:
इस टेक्नोलॉजी से न केवल ड्राइवर की जरूरत खत्म हो जायेगी बल्कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक में भी सुधार होगा, बिना इंसानी गलती के दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जायेगी, इसके साथ ही ये तकनीक पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित होगी, क्योंकि यह गाड़ियां पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं और किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलाती हैं।

Elon Musk का भविष्य का दृष्टिकोण:
एलन मस्क का कहना है कि यह वाहन 2026 तक बड़े पैमाने पर बाजार में उपलब्ध होंगे, उनका उद्देश्य है कि इन वाहनों का इस्तेमाल व्यक्तिगत और सार्वजनिक दोनों परिवहन के रूप में हो सके, टेस्ला की यह पहल निश्चित रूप से भविष्य के परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम है जिससे यात्रा का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित, सुलभ और प्रभावी हो सकता है।

रोबोबस: बड़े पैमाने पर परिवहन का समाधान:
एलन मस्क ने सिर्फ रोबोटैक्सी ही नहीं बल्कि रोबोबस भी पेश किया है जो कि एक रोबोटिक बस है यह बस एक साथ 20 लोगों को सफर करा सकती है, इसे कमर्शियल और प्राइवेट दोनों रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह तकनीक स्कूल बस के रूप में भी काम आ सकती है, रोबोबस का प्रोटोटाइप दिखाया गया और इसका प्रोडक्शन 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।

Robovan भी किया पेश:
टेस्ला ने We, Robot इवेंट में नई रोबोवैन को भी पेश किया है साथ ही ये एक ऐसी वैन है जो बिना ड्राइवर के चलेगी और पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी, Robovan एक मिनी बस की तरह दिखती है जिसमें न स्टीयरिंग होगी और न ही पैडल, ये टेस्ला की फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी और इसे ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी।
Tesla CEO, Elon Musk ने बताया कि Robovan कंपनी के फ्यूचर विजन का एक बड़ा हिस्सा है जिसमें गाड़ियां खुद से चलेंगी, इस वैन में एक साथ 20 लोगों के बैठाने के क्षमता होगी और इसका इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हो सकेगा, टेस्ला का दावा है कि Robovan से यात्रा करना सामान्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी सस्ता होगा।
इसमें सफर करना न केवल किफायती होगी बल्कि आरामदायक भी होगा, एलान मस्क ने बताया कि रोबोवैन का डिजाइन तैयार हो चुका है लेकिन इसे सड़कों पर कब उतारा जाएगा इसका अभी कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है।

कितनी होगी कीमत:
इस मौके पर Elon Musk खुद एक प्रोटोटाइप को लेकर स्टेज पर पहुंचे थे, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस इवेंट की जानकारी शेयर की है, मस्क ने लिखा कि हमने एक फ्यूचरिस्टिक वर्ल्ड को क्रिएट किया, Elon Musk ने बताया कि उनकी सेल्फ ड्राइविंग साइबरकैब लगभग 30 हजार डॉलर की कीमत पर आयेगी और इसका प्रोडक्शन 2026 में शुरू होगा।

Also read : Tesla की Autonomous Robo Taxi रिवील: बिना ड्राइवर के चलेगी एआई-फीचर्ड साइबरकैब

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *