टोयोटा ने त्यौहारी सीजन के पीक टाइम पर हाइराइडर एसयूवी का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, ये असल में इस एसयूवी को मिला मुफ्त एक्सेसरी पैकेज है जो मिड लेवल जी और टॉप वी ट्रिम में दिया गया है, टोयोटा हाइराइडर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए है और 50,817 रुपए कीमत वाला फेस्टिव पैकेज इसे फ्री में दिया जा रहा है, लिमिटेड एडिशन को 13 एक्सेसरीज मिली हैं जिनमें नए मड फ्लैप, डोर वाइसर, फ्रंट और रियर बंपर, हैडलैंप्स, लोगो, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर्स और बूट स्पेस के साथ डोर हैंडल्स पर क्रोम गार्निश शामिल हैं इसके अलावा ऑल वेदर 3डी फ्लोर मैट्स, लेग एरिया में लाइट और डैश कैम केबिन में दिए गए हैं।
Festival Edition में क्या है खास:
लिमिटेड एडिशन वाला वेरिएंट सिर्फ डीलरशिप से कुछ वास्तविक एक्सेसरीज के साथ आएगा और सिर्फ 31 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा, इंटीरियर में ऑल वेदर 3डी फ्लोरमैट, लेगरूम लैंप और एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर लगाया जाएगा, बाहर की तरफ, मडफ्लैप्स, डोर वाइजर, डोर क्रोम हैंडल, हुड एंब्लेम और बॉडी क्लैडिंग होगी, इसके अलावा आगे और पीछे के बंपर, हेडलैंप, फेंडर और पीछे के डोर लिड के लिए गार्निश होंगे।
Festiv Edition में मिलेगा हाइब्रिड इंजन:
टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर के साथ सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के बाद अब इस टेक्नोलॉजी को भारत में पेश किया है इसके अलावा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर को एक और पॉवरट्रेन दी है जो निओ ड्राइव है, नई एसयूवी को मारुति सुजुकी से लिया 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम और ई ड्राइव ट्रांसमिशन से लैस है साथ ही ये इंजन माइल्ड वर्जन में 103PS की पॉवर और 137Nm पीक टॉर्क बनाता है, वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ ये 116 PS जनरेट करता है।
Toyota Urban Cruiser Festive Edition में मिलेगा फ्रंट व्हील और फॉर व्हील ड्राइव:
इस एडिशन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है और ये सेगमेंट की पहली बार बन गई है जिसके साथ एडब्ल्यूडी मिला है, इसके अलावा एसयूवी के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स, फुल एलईडी हेडलैंप्स, क्रिस्टल एक्रिलिक ग्रिल, एलईडी डीआरएल, सी शेप के एलईडी टेललाइट्स और टोयोटा बैजिंग दी गई है जो क्रोम फिनिश के साथ आती है, कार का डैशबोर्ड मारुति सुजुकी बलेनो और हाल ही में लॉन्च हुई 2022 ब्रेजा से मिलता जुलता है।
Toyota Urban Cruiser Festive Edition के फीचर्स:
टोयोटा ने इस एडिशन वाली कार के केबिन में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बलेनो से लिया स्टीयरिंग व्हील दिया है, यहां कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनॉर्मिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, अगली वैंटिलेटेड सीट्स , वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और मल्टी इन्फो डिस्प्ले मिला है जिसपर ईंधन खपत से लेकर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम की रियर टाइम जानकारी मिलती है, इसके महंगे वेरिएंट्स के साथ हेडअप्स डिसप्ले, लैदर सीट्स, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल डीसेंट कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Also read : Toyota कंपनी की कारें की बिक्री में 28% का आया उछाल, बनी बिक्री में नंबर वन: