Ratan Tata करते थे यूपी से सबसे ज्यादा प्यार, यूपी को आईटी हब बनाने में उनकी थी बड़ी भूमिका:

Durga Pratap
4 Min Read

पद्मविभूषण रतन टाटा के दिल में यूपी के लिए खास जगह थी, उन्होंने कहा था कि यूपी को अक्सर न सिर्फ गलत समझा गया, बल्कि कमतर भी आंका गया जबकि ये राज्य हर लिहाज से शानदार है, यूपी पूरे देश का नेतृत्व करने की ताकत रखता है, बारह वर्ष 2017 से 2018 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में रतन टाटा से मुलाकात की थी इसका परिणाम ये निकला कि टाटा ने यूपी को न सिर्फ कारोबारी समूह का बल्कि समाज सेवा के लिए भी अपना बड़ा केंद्र बनाया।
उत्तर प्रदेश को वास्तव में रतन टाटा ने अपना दिल दे दिया था, इसका गवाह है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में टाटा की मौजूदगी, प्रदेश को निवेश को सेफ डेस्टिनेशन बनाने के दावे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर मुहर लगाई, टाटा ने खुद को केवल नोएडा तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि श्रावस्ती व बहराइच से लेकर शाहजहांपुर तक अपने कदम रखे, अकेले यूपी में टाटा समूह 60 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है साथ ही एक लाख करोड़ के निवेश की तरफ बढ़ा रहा है।

UP में टाटा का कारोबारी निवेश
1.टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज:

इसके कार्यालय नोएडा, लखनऊ और वाराणसी में है जिनमें वर्तमान में लगभग 17000 लोग कार्यरत हैं, फरवरी 2018 में टीसीएस ने नोएडा में 2300 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के साथ सॉफ्टवेयर विकास केंद्र स्थापित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया, केंद्र का करीब 20% निर्माण पूरा हो चुका है, इस परियोजना को भूमि पूजन समारोह 1 में भी शामिल किया गया था।

2.टाटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड:
टीपीआरईएल को शाहजहांपुर और बरेली में स्थापित की जाने वाली 100 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के लिए सफल बोलीदाताओं में से एक घोषित किया गया था, अक्टूबर 2018 में यूपीनेड द्वारा उम्र पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड के साथ पॉवर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए, शाहजहांपुर में परियोजना शुर हो चुकी है, बरेली की परियोजना प्रायगराज में स्थानांतरित होकर दिसंबर 2021 में शुर हो गई।

3.Tata Motors लिमिटेड लखनऊ:
1992 में स्थापित प्लांट आधुनिक बसों की श्रंखला के डिजाइन के निर्माण में विशेषज्ञता रखता है, जिसमें लो फ्लोर, सेमी लो फ्लोर, हाई डेक और सीएनजी बसें शामिल हैं।

4.Tata पॉवर थर्मल प्लांट:
कोयला आधारित सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट, प्रयागराज जिले के बारा तहसील में स्थित है, पॉवर प्लांट का स्वामित्व टाटा पावर की सहायक कंपनी रेनसैंट पॉवर के पास है।

5.भारतीय होटल कंपनी:
आगरा, लखनऊ, वाराणसी आदि शहरों में आईएचसीएल विभिन्न होटलों का संचालन करता है।

6.Tata यूरेका पार्क:
नोएडा के सेक्टर 150 में यूरेका पार्क, लैंड कार्ड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड (टाटा वैल्यू होम्स लिमिटेड और लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी) द्वारा एक आवासीय परियोजना है।

UP पीढ़ी को दक्ष बनाने के लिए गोद लिए 150 आईटीआई:
टाटा टेक्नोलॉजीज ने प्रदेश के 150 सरकारी आईटीआई केंद्रों के उन्नयन के लिए पीपीपी मॉडल के तहत गोद लिया है, इस परियोजना पर 4,714 करोड़ रुपए सीएसआर फंड के माध्यम से खर्च होंगे, इस परियोजना में टाटा टेक्नोलॉजीज सभी उद्योग मशीनरी, प्रौद्योगिकी उपकरण आदि के लिए इंटीग्रेटर का काम कर रही है।

Also read : Tata Punch EV पर मिल रहा है शानदार ऑफर, होगी 1.2 लाख रुपए तक की बचत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *