BYD eMax 7: ये 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लॉन्च, जानें खूबियां:

Durga Pratap
5 Min Read

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BYD ने आज भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देते हुए नई फैमिली इलेक्ट्रिक कार BYD eMax 7 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है, आकर्षक लुक, दमदार बैटरी पैक और एडवांस फीचर्स से लैस इस एमपीवी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 26.90 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।
इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को 2 वेरिएंट प्रीमियम और सुपीरियर में पेश किया गया है, इसके 6 सीटर प्रीमियम के लिए कीमत 26.90 लाख रुपए रखी गई है और इसके 7 सीटर सुपीरियर वेरिएंट के लिए कीमत 29.90 लाख रुपए कीमत रखी गई है, ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री, एक्स शोरूम पैन इंडिया हैं, eMax 7 की कीमत बीवाईडी E6 से 2.22 लाख रुपए तक कम है।

कंपनी ने बताया eMax का मतलब:
कंपनी ने कहा कि ई का मतलब है इसका पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन, मैक्स का मतलब है कि पहले के BYD e6 की तुलना में परफॉर्मेंस, रेंज और फीचर्स में इजाफा हुआ है, जो ज्यादा एडवांस ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है, 7 BYD की इलेक्ट्रिक एमपीवी सीरीज में अगली पीढ़ी को दर्शाता है जो मौजूदा e6 मॉडल से एक विकास को दर्शाता है।

BYD eMax 7 का एक्सटीरियर:
ईमैक्स 7 में अपडेटेड एलईडी हेडलैंप्स और एटो 3 जैसी ग्रिल दी गई हैं, कंपनी ने इसके बंपर को भी अपडेट किया है और इसके हेडलैंप्स में नए इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं साथ ही कार का बॉडी शेप ई6 जैसा ही है लेकिन इसमें नए 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं वहीं रियर में स्लीक एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जो पतली क्रोम स्ट्रिप से कनेक्ट है, इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में चार कलर ऑप्शन दिए जाते हैं जिनमें क्वार्ट्ज ब्लू, कॉसमॉस ब्लू, क्रिस्टल व्हाइट और हार्बर ग्रे शामिल है।

BYD eMax 7 का इंटीरियर:
बीवाईडी ईमैक्स 7 के केबिन में डुअल टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम मिलती है, कार का डैशबोर्ड ऑल ब्लैक कलर में दिया गया है, जिसे स्पोर्टी टच देने के लिए क्रोम की पट्टी दी गई है। कार को 6 और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी सीटों पर ब्राउन लेदरेट अपहोलस्ट्री चढ़ी हैं। इसके डोर पैड्स पर भी सॉफ्ट टच लेदरेट चढ़ाई गई है, स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं और ये क्रोम एलिमेंट्स AC वेंट्स और डोर पर भी नजर आते हैं इसके दरवाजों पर एंबिएंट लाइटिंग भी भी दी गई हैं साथ ही इसकी ड्राइवर सीट को 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट किया जा सकता है, जबकि को ड्राइवर सीट 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट हो सकती है।

BYD eMax 7 का परफोर्मेंस:
ये इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है इसके प्रीमियम वेरिएंट में 55.4kWh की बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज करने पर 420km की रेंज मिलती है, वहीं सुपीरियर वेरिएंट में 71.8kWh की बैटरी दी जाती है जिसे चार्ज करने पर 530km की रेंज मिलती है।
ईमैक्स 7 के दोनों वेरिएंट 7kW AC चार्जर के साथ आते हैं वहीं प्रीमियम वेरिएंट के लिए 86kW तक और सुपीरियर के लिए 115kW तक के DC फास्ट चार्जर को सपोर्ट करते हैं, ईमैक्स 7 में व्हीकल टू लोड चार्जिंग भी दी गई है जिससे अन्य डिवाइस को पॉवर दे सकते हैं।

BYD eMax 7 का किससे होगा मुकाबला:
इस इलेक्ट्रिक कार का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है लेकिन कीमत के लिहाज से यह एमपीवी Toyota Innova Hycross और Maruti Suzuki Invicto का ऑप्शन बन गया है।

Also read : BYD मैक्सी स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर फील्ड में करेगी एंट्री

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *