जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की किसी गाड़ी को आप अक्टूबर 2024 में खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से कारों पर लाखों रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की किस गाड़ी और एसयूवी पर फेस्टिव सीजन के दौरान कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी 3 कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है, आपको बता दें कि कंपनी अप्रैल 2024 के लिए अपनी 3 कार फॉक्सवैगन टाईगुन, टिगुआन और वर्ट्स पर 2.40 लाख रुपए तक की छूट दे रही है, इसमें कैश डिस्काउंट ऑफर MY 2024 पर भी लागू है।
Volkswagen Tiguan पर क्या है ऑफर:
Volkswagen की तरफ से फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर Tiguan को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है, अगर फेस्टिव सीजन के दौरान आप Tiguan को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी October 2024 में इस एसयूवी पर 1.75 लाख रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है जिसमें एक लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट और 75 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है, इसके अलावा एसयूवी के 2023 में बने मॉडल को खरीदते हैं तो इससे भी ज्यादा बचत हो सकती है, जानकारी के मुताबिक साल 2023 के मॉडल पर कपंनी की ओर से 75 हजार का कैश डिस्काउंट, 75 हजार का एक्सचेंज बोनस और 90 हजार रुपए की कीमत का चार साल का सर्विस वैल्यू पैकेज भी दिया जा रहा है और इस एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपए से शुरू होती है।
Volkswaigan Tiguan के फीचर्स:
Volkswagen Tiguan की फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन, थ्री जोन ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, माई फॉक्सवैगन कनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डायनेमिक कॉर्नरिंग लाइट्स, पैनॉर्मिक सनरूफ और वियना लेदर सीट्स जैसे फीचर्स दिए हुए हैं।
इस नई एसयूवी में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं, इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी स्लिप रेगुलेशन, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Volkswaigan Tiguan का डिजाइन और डायमेंशन:
टिगुआन न्यू डेवलप IQ Light HD मैट्रिक्स हेडलाइट्स के साथ आने वाला पहला MQB मॉडल है जो फ्रंट फेसिया को एक नया रूप देता है, यह हैडलाइट क्लस्टर रोशनी के लिए 38,400 मल्टी पिक्सेल एलईडी का उपयोग करता है और दोनों यूनिट पार्टियल ग्लास कवर के टॉप पर स्थित एक स्लीक एलईडी लाइट स्ट्रिप से जुड़ी है।
आउटगोइंग मॉडल के बॉक्सी प्रोफाइल की तुलना में तीसरी पीढ़ी के टिगुआन को थोड़ा घुमावदार प्रोफाइल मिलता है जिसने वीडब्ल्यू को 0.28 सीडी का कम ड्रैग कॉफिशिएंट प्राप्त करने में मदद की है, दूसरे ध्यान देने लायक अपडेट्स में विजुअल हाईलाइट्स में नए डुअल टोन अलॉय व्हील, ज्यादा क्लियर हंच और एक फुल चौड़ाई वाली एलईडी टेललाइट शामिल है।
डायमेंशन की बात करें तो नई तीसरी पीढ़ी की टिगुआन की लंबाई 4539mm की है, ऊंचाई 1639mm की है और चौड़ाई 1842mm की है साथ ही इसका व्हीलबेस 2680mm का दिया गया है। यह इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में 4mm लंबा और 30mm ऊंचा बनाता है इसके अलावा बूट स्पेस 37 लीटर से बढ़कर 652 लीटर हो गया है।
Volkswagen Tiguan का इंजन:
इस कार के लेटेस्ट एडिशन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है साथ ही यह इंजन हाई स्पीड के लिए 187bhp का पॉवर 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, टाइगुन के इस एडिशन में दिए गए TSI आधारित इंजन को अपडेट भी किया गया है, इसे अब BS6 फेज 2 और RDE मानक के अनुरूप किया गया है, ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 7 स्पीड DSG जोड़ा गया है, इसमें फॉक्सवैगन का 4 मोशन ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाता है।
Also read : मार्केट में आई Volkswagen Tharu XR नई SUV, इस कार से होगा मुकाबला