Tata Harrier EV: भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रही ये 600 किलोमीटर दौड़ने वाली कार, जानें खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी गई है, हालांकि इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है, आपको बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार बिक्री में अभी करीब 65% हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। अब कंपनी अपने दबदबे को बढ़ाने के लिए अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है साथ ही आपको बता दें कि Tata Harrier EV को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार फिर टाटा हैरियर ईवी को टेस्टिंग के दौरान जबलपुर, एमपी के एक पार्किंग में स्पॉट किया गया, कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि टाटा हैरियर ईवी को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है तो आइए आपको बताते हैं Tata Harrier EV के संभावित डिजाइन, फीचर्स, पॉवरट्रेन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Tata Harrier EV का कैसा होगा डिजाइन:
लेटेस्ट लीक हुए क्लिक से पता चलता है कि Tata Harrier EV अपने ICE सिबलिंग से काफी हद तक मिलती जुलती है, हाइलाइट्स में Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, सीक्वेंशियल LED डीआरएल और सेंटर पोजिशन लैंप के साथ फ्रंट LED फॉग लैंप शामिल हैं। इसके अलावा हैरियर ईवी के बदलावों में क्लोज्ड ऑफ ग्रिल और रिफ्रेश्ड लोअर फेशिया शामिल होंगे, वहीं साइड प्रोफाइल काफी हद तक ICE मॉडल जैसे ही है दूसरी तरफ 2025 टाटा हैरियर ईवी ने डोर हैंडल, मोटी बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक आउट पिलर्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स भी मौजूद हैं।

Tata Harrier EV का शानदार इंटीरियर:
अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट, डोर ट्रिम्स और सेंटर कंसोल शामिल है, वहीं कार में वॉयस असिस्टेड पैनोर्मिक सनरूफ, मूड लाइटिंग और डैशबोर्ड भी दिया जायेगा। इसके अलावा 2025 टाटा हैरियर ईवी में सेंटर में इल्यूमिनेटेड लोगों के साथ मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील है इसके अलावा इसमें नई पीढ़ी का सेंट्रल कंट्रोल पैनल और पर्सोना थीम वाले इंटीरियर मिलेंगे, वहीं कार में सेफ्टी के लिए फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी शामिल है।

Tata Harrier EV सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 500 किलोमीटर:
दूसरी ओर अगर पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 60-80 kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, कई मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक टाटा हैरियर ईवी सिंगल चार्ज पर लगभग 500 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है, वहीं टाटा हैरियर ईवी की लॉन्च कीमत लगभग 30 लाख रुपए हो सकते है जो कि आगामी XUV700 को टक्कर देगी।

Tata Harrier EV का डायमेंशन:
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4598mm की होगी, इसकी चौड़ाई 1894mm की होगी और इसकी ऊंचाई 1706mm की दी जायेगी। एक चौड़ी बॉडी आमतौर पर कार के अंदर बेहतर शोल्डर रूम का परिणाम देती है जबकि एक ऊंची छत कार में अंदर और बाहर निकलना आसान बनाती है, साथ ही टाटा हैरियर ईवी का व्हीलबेस 2741mm होने उम्मीद है।

Tata Harrier EV की क्या होगी कीमत:
इस कार की शुरुआती कीमत 25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से ज्यादा होने की संभावना है, वहीं टाटा हैरियर ईवी एक्सएम की कीमत 24 से 28 लाख रुपए के आस पास रहने का अनुमान है।

Also read : Tata Punch EV पर मिल रहा है शानदार ऑफर, होगी 1.2 लाख रुपए तक की बचत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *