MG Windsor की पहले ही दिन हुई 15 हजार से ज्यादा की बुकिंग, जानें खूबियां

Durga Pratap
3 Min Read

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए नवरात्रि की शुरुआत के पावन मौके पर बड़ी खुशखबरी आई है, जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूवी एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग कर दी है, विंडसर की बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:30 बजे शुरू कर दी गई थी और ग्राहक घर बैठे 11 हजार रुपए टोकन अमाउंट के साथ एमजी मोटर इंडिया की वेबसाइट पर जाकर से बुक करा सकते हैं साथ ही विंडसर की डिलीवरी भी जल्द शुरू की जायेगी।

MG Windosr का लुक और फीचर्स:
एमजी विंडसर ईवी सही मायने में भारतीय ग्राहकों की जरूरत की कार है, इसमें एयरोग्लाइड डिजाइन, एलईडी लाइट्स, स्काई रूफ, केबिन में बड़ा सा डैशबोर्ड, फ्रंट और रियर सीट्स पर स्पेस की भरमार, वेंटिलेटेड सीट्स, 135 डिग्री तक रिक्लाइन होने वाली रियर सीट, टॉप क्लास कंफर्ट, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत और भी काफी सारी खूबियां मौजूद हैं। इसकी स्क्रीन में ही कार के सारे कंट्रोल दिए गए हैं बाद बाकी इसमें 600 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस समेत कई और सुविधाएं हैं।

MG Windsor का बैटरी, पॉवर और रेंज:
एमजी विंडसर ईवी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ईवी में 38kWh का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी कंपनी के दावे के अनुसार फुल चार्ज रेंज 332 किलोमीटर तक की है साथ ही यह ईवी फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आई है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पॉवर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें ईको, ईको प्लस, नॉर्मल और सपोर्ट जैसे ड्राइव मोड मिलते हैं जो कि अलग अलग रोड कंडीशन के लिए हैं और स्पीड में भी यह काफी अच्छी है, इस कार को बायबैक सुविधा और लाइफटाइम की बैटरी वारंटी के साथ पेश किया गया है।

MG Windsor के हर वेरिएंट की कीमत:
एमजी विंडसर ईवी को कुल 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें बैटरी के साथ वाले एक्साइट वेरिएंट की कीमत 13,49,800 रुपए, एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 14,49,800 रुपए है और एसेंस वेरिएंट की कीमत 15,49,800 रुपए है। वहीं बैटरी एच ए सर्विस प्रोग्राम के साथ एमजी विंडसर के इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 9,99,000 रुपए, 10,99,000 रुपए और 11,99,000 रुपए है, बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ एमजी विंडसर ईवी के साथ आपको बैटरी रेंटल के रूप में 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर भुगतान करने होंगे, विंडसर ईवी को स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बीज और टॉर्कवाइन ग्रीन जैसे 4 कलर ऑप्शंस में पेश किया जायेगा।

MG Windosr EV का डायमेंशन:
इस कार की लंबाई 4295mm की दी गई है, इसकी चौड़ाई 1850mm की है और इ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *