Jeep Grand Cherokee पर मिल रहा 12 लाख रुपए का बंपर डिस्काउंट:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय क्रिकेटर के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52% हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही है साथ ही अगर आप भी अगले कुछ दिनों में प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप Jeep Grand Cherokee खरीदते हैं तो आपको पूरे 12 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट मिल जायेगा साथ ही डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Jeep Grand Cherokee के शानदार फीचर्स:
इस कार में ना सिर्फ स्टाइलिश लुक बल्कि फीचर्स भी कमाल के दिए गए हैं जिनमें 10.25 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले, पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो फ्रंट एयर कंडीशन, एयरबैग, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ट्रंक लाइट, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, वॉयस कमांड्स, की लेस एंट्री, एंबिएंट लाइटिंग, रीडिंग लैंप, बूट लैंप, ग्लवबॉक्स लैंप, एंबिएंट एलईडी और इंटीरियर लाइटिंग आदि शामिल है।

Jeep Grand Cherokee के सेफ्टी फीचर्स:
इस एसयूवी में सुरक्षा उद्देश्य से कई आधुनिक फीचर्स जैसे ADAS, फुल स्पीड फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग प्लस पेडेस्ट्रियन इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम ABS, स्टॉप एंड गो के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट और क्रॉस पाथ डिटेक्शन सिस्टम और पैसिव पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम, ड्राइवर एक्टिविटी डिटेक्शन सिस्टम, एक्टिव लेन मैनेजमेंट सिस्टम, मोड पर सेफ्टी के लिए वार्निंग सिस्टम आदि सेफ्टी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, वहीं यह लग्जरी एसयूवी कार ऑफ रोड ड्राइविंग के अनुसार तैयार की गई है इसके अलावा कार को शानदार लुक प्रदान करने के लिए नई ग्रिल प्रदान की गई है।

Jeep Grand Cherokee का इंजन:
जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी कार में मिलने वाले मजबूत इंजन की अगर बात करें तो जीप कंपनी द्वारा इस कार में आपको 1995cc वाला दमदार 4 सिलेंडर, 2.0L GME T4 टर्बो पेट्रोल इंजन वाला है साथ ही ये इंजन 5200rpm पर 268.27bhp का जबरदस्त पॉवर जनरेट करता है और 300rpm पर ये 400Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इस कार को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 87 लीटर की है और ये कार 4 व्हील ड्राइव कार है।

मारूति ग्रैंड चेरोकी का डायमेंशन:
इस कार के डाइमेंशन की अगर बात करें तो इसकी लंबाई 4914mm की दी गई है, इसकी चौड़ाई 1979mm की दी गई है और इसका व्हीलबेस 2964mm का दिया गया है साथ ही इसका ऊंचाई को 1798mm का रखा गया है। इस कार में 215mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जिसके चलते ग्रैंड चेरोकी 533mm गहरे पानी में चल सकती है और ये कार सिंगल वेरिएंट तथा 4 कलर्स में मौजूद है।

Jeep Grand Cherokee की कीमत:
इस कार के प्राइस की अगर बात करें तो जीप कंपनी द्वारा इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 80 लाख 50 हजार रुपए है।

Also read : Jeep Meridian SUV का नया X वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *