बाजार में आया नया Euler Storm EV, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स:

Durga Pratap
5 Min Read

Euler मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार्गो कैटेगरी में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दिया है जो कार वाला फीचर यानि कि ADAS से लैस है, Euler Motors साल 2018 से काम कर रही है और 2022 में कंपनी ने हाईलोड EV अपना पहला व्हीकल लॉन्च किया था साथ ही इसके हजारों यूनिट्स को बेचने के बाद अब कंपनी ने दूसरा प्रोडक्ट पेश किया है, कंपनी ने 4W कैटेगरी में पहला इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल को पेश कर दिया है। कम्पनी ने इसको दो वेरिएंट में पेश किया है इसमें T1205 और T1250 LR वेरिएंट शामिल है साथ ही 3 अक्टूबर से इन प्रोडक्ट्स की डिलीवरी शुरू हो जायेगी।
ऑयलर मोटर्स ने इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ऐसे धांसू प्रोडक्ट पेश किया है जो कि ग्राहकों की सारी उम्मीदें पूरी करते हुए इंटरसिटी और इंट्रासिटी माल ढोने के काम को आसान बनाता है, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन निर्माता ऑयलर मोटर्स ने 1250 किलोग्राम भार क्षमता और 140 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक की सिंगल चार्जिंग बैटरी रेंज के साथ दो नए इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन Stormy EV लॉन्च किए हैं जिसमें सेगमेंट में पहली बार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के खूबियां मिलती हैं साथ ही इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कार में मौजूद काफी सारे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।

Euler Storm EV में कंफर्ट और सेफ्टी का खास ख्याल:
ऑयलर मोटर्स ने Storm EV के रूप में अपने नए लाइट कमर्शियल वाहनों को बेहतरीन डिजाइन, कंफर्ट और सेफ्टी समेत काफी सारी खूबियों के साथ पेश किया है, इसमें बिना गैप वाली सीटें बेहतर आराम और एग्रोनॉमिक सपोर्ट, फ्रंट और रियर में इंटेलिजेंट सीक्वेंशल लाइट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और लॉन्ग रेंज 200 वेरिएंट में ड्राइवर की सुविधा के लिए एसी भी दी गई है साथ ही इसमें ADAS के तहत नाइट विजन असिस्ट और फ्रंट और रिवर्स कैमरा टक्कर अलर्ट जैसी खूबियां शामिल हैं, ये मॉडल 2 वेरिएंट में आता है जिसमें एक डेंस और रेगुलर लोड और दूसरा आर्म्ड वेरिएंट जो मोटर, लकड़ी और भारी सिलेंडर जैसी चीजों को ढोने के लिया डिजाइन किया गया है।

Euler Storm EV लॉन्ग रेंज 200 की खास बातें:
ऑयलर मोटर्स के नए प्रोडक्ट Storm EV लॉन्ग रेंज 200 को इंटरसिटी इस्तेमाल के लिए पेश किया गया है, 10 फीट की बॉडी लंबाई, 330 सीएफटी की वॉल्यूमिट्रिक कैपेसिटी और 8 लीफ रियर सस्पेंशन इसे सभी प्रकार के माल की आसान ढुलाई योग्य बनाता है, इस एलसीवी की सिंगल चार्ज रेंज 200 किलोमीटर की है।
जो लोग 200 किलोमीटर के आस पास के शहरों जैसे कि दिल्ली जयपुर या चैन्ने वेल्लोर के बीच सामान ढोने के लिए इलेक्ट्रिक एलसीवी देख रहे हैं उनके लिए ऑयलर मोटर्स की लेटेस्ट ऑफरिंग बेहतर प्रोडक्ट है, चूंकि इसमें सीसीएस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी शामिल है जो केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है ऐसे में लोगों को और सहूलियत मिलती है।

Euler Storm EV में मिलता है नेविगेशन सपोर्ट:
Storm EV में 7 इंच से लेकर 10 इंच तक की स्क्रीन दी गई है जो कि सेगमेंट फर्स्ट फीचर है और यह नेविगेशन, अलर्ट और एंटरटेनमेंट सपोर्ट करता है, ऑयलर मोटर्स 1GB प्रति दिन का फ्री डेटा भी दे रही है जिससे कनेक्टेड वाहन का अनुभव और बेहतर हो साथ ही इसमें शेफर्ड ऐप के जरिए नजदीकी चार्जिंग स्टेशन बुक कराने की सुविधा, डिजिटल लॉक सिस्टम, एंटी थेफ्ट लॉक, 24×7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग, डैशबोर्ड कैमरा समेत काफी सारी खूबियां शामिल हैं।

Euler Storm EV की कीमत:
कीमत की बात करें तो इसके T1250 वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए है जबकि T1250 LR वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए है इसके अलावा इन व्हीकल्स पर 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 2.0 लाख किमी वारंटी का सपोर्ट मिलता है, बैटरी पैक की बात करें तो T1250 में 19.2kWh का बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज देता है इसके अलावा T1250 LR में 30kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 200 किमी की रेंज देता है इस व्हीकल की टॉप स्पीड 70kmph है।

Also read : Xiamo electric Car: बाजार में आने वाली है ये नई इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होंगे फीचर्स:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *