Bajaj Freedom 125: दुनिया की ये पहली सीएनजी बाइक बनी बिक्री में नंबर वन, जानें कीमत:

Durga Pratap
4 Min Read

दुनिया की पहली सीएनजी बाइक यानी बजाज फ्रीडम 125 ने बिक्री में सफलता हासिल की है, कंपनी ने जानकारी दी है कि बाइक की दो महीने में 5,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं, बजाज फ्रीडम ने बहुत कम समय में यह इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ली है, यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है इससे कहा जा सकता है कि लोग पेट्रोल बाइक्स के होते हुए भी सीएनजी बाइक्स को पसंद कर रहे हैं, Bajaj Freedom 125 बाइक काफी किफायती दाम में आती है साथ ही ये काम खर्चीली है।

दो महीने में Bajaj Freedom 125 की 5000 यूनिट बिकी:
इस बाइक को सफलता का प्रमुख कारण इसका किफायती दाम, बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स हैं, इसके अलावा बजाज की भरोसेमंद तकनीक और सर्विस नेटवर्क भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं, बजाज फ्रीडम 125 ने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है, दो महीने में 5000 यूनिट की बिक्री इस बात का संकेत है कि यह बाइक ग्राहकों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

Bajaj Freedom 125 बाइक का माइलेज:
ये बाइक दुनिया की पहली डुअल फ्यूल टेक्नोलॉजी पर चलने वाली बाइक है, कंपनी ने इसमें 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक लगाया है, ये बाइक में फुल टैंक सीएनजी में 217 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, यानी एक किलो सीएनजी पर बाइक 108 किलोमीटर की माइलेज देती है, अगर आप इस बाइक में फुल टैंक पेट्रोल डलवाएंगे तो केवल पेट्रोल पर इसे 106 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है दोनों फ्यूल पर बाइक की फुल टैंक रेंज 330 किलोमीटर की है।

Bajaj Freedom 125 का इंजन और पॉवर:
कम्पनी ने इसमें 125cc का डुअल फ्यूल पर चलने वाला इंजन लगाया है जो 9.5PS का पॉवर और 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है साथ ही बाइक का कुल वजन 148 किलोग्राम है इससे आपको बाइक में बेहतर हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी मिलेगी।

Bajaj Freedom 125 की बुकिंग हुई शुरू:
इस सीएनजी बाइक की बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू कर दी गई थी कम्पनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, कम्पनी ने इसके अन्य दो वेरिएंट को 1.05 लाख रुपए और 1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।
इस बाइक के लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे, बजाज फ्रीडम को 125cc बाईक हाइब्रिड इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है और इस बाइक को सिंगल पीस फ्लैट सीट और ट्यूबलेस टायर के साथ जोड़े गए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG की कीमत:
इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रूपए एक्स शोरूम पर है, कम्पनी ने इसे तीन वेरिएंट डिस्क एलईडी, ड्रम एलईडी और ड्रम में पेश किया है, इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपए, ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 रूपए है और डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रुपए है।

Also read : Bajaj Dominar 125 भारत में जल्दी ही होने जा रही है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *