Nissan Magnite Facelift का टीजर हो गया जारी, जानें इसकी परफॉर्मेंस:

Durga Pratap
3 Min Read

Nissan India ने अपनी आगामी Nissan Magnite Facelift के टीजर का पहला सेट सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है, आपको बता दें कि इस कार को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है, कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि वह मैग्नाइट के मौजूदा डिजाइन को ज्यादातर बनाए रखेगा, माना जा रहा है कि एक्सटीरियर अपडेट में बंपर में मामूली बदलाव साथ ही हेडलाईट और टेल लैंप डिजाइन में संभावित बदलाव हो सकते हैं।

जारी हुआ Nissan Magnite Facelift का टीजर:
कंपनी की तरफ से Nissan Magnite Facelift को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है, इसके पहले सोशल मीडिया पर इसका नया टीजर जारी किया गया है, 11 सेकंड के नए टीजर में इसके टायर को दिखाया गया है, इसके साथ ही गाड़ी के नए लुक की जानकारी भी मिल रही है।

Nissan Magnite Facelift में क्या बदलाव किए जायेंगे:
नए मॉडल के ग्रिल में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में मामूली बदलाव किए जायेंगे जबकि पहले सामने आई तस्वीरों के अनुसार इसमें नए 6 स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स इस्तेमाल किए जायेंगे, इसके अलावा नए कलर ऑप्शन भी पेश किए जाने की संभावना है, अपडेटेड मैग्नाइट के इंटीरियर में अतिरिक्त फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Nisaan Magnite Facelift के फीचर्स:
इस कार में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतर सीट अपहोलस्ट्री की शामिल किया जा सकता है, इसके अलावा अन्य अपडेट में छह एयरबैग जैसे सुरक्षा अपग्रेड भी शामिल होने की संभावना नहीं है।

Nissan Magnite Facelift की परफोर्मेंस:
इस कार में पहले की तरह 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जहां इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगभग 71bhp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 99bhp की पॉवर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, गियरबॉक्स ऑप्शन में स्टैंडर तौर पर पांच स्पीड मैनुअल, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के लिए एमएमटी और टर्बोचार्ज्ड संस्करण के लिए सीवीटी ऑटोमैटिक दिया जायेगा।

Nissan Magnite Facelift कब होगी लॉन्च:
मौजूदा Nissan Magnite Facelift भारत में ब्रांड के लिए एक मजबूत प्रदर्शन करने वाली कार रही है जिसने फरवरी 2024 तक 1 लाख यूनिट की बिक्री का बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है, बता दें कि इस कार को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था साथ ही आगामी Nissan Magnite Facelift का भारतीय बाजार में मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon और Mahindra XUV 3Xo जैसी कारों से होगा

Also read : Nissan Magnite Facelift जल्द ही होने जा रही है लॉन्च, जानें किस तारीख को होगी लॉन्च:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *