MG Comet बनी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां:

Durga Pratap
5 Min Read

एमजी मोटर ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया है, ग्राहकों को किफायती इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन देने के लिए कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत को और भी कम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। दरअसल एमजी मोटर ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को सस्ती करने के लिए बैटरी एस ए सर्विस प्रोग्राम चला रही है जिसके अंतर्गत कॉमेट ईवी को 4.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, ये प्रोग्राम कंपनी ने सबसे पहले अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर के साथ पेश किया था साथ ही अब कंपनी ने इसमें Comet EV और ZS EV को शामिल कर लिया है जिसके चलते दोनों EV की कीमतें कम हो गई हैं।

भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी की सस्ती EV:
दरअसल इलेक्ट्रिक कारों में सबसे मंहगी चीज उसकी बैटरी होती है, बैटरी को कीमत कार की कुल कीमत का 55-60% होता है जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक कारों की कीमत को नियंत्रित करना काफी मुश्किल होता है, मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारों की अधिक कीमत इन्हें अपनाने में सबसे बड़ी रुकावट बन रही है। एमजी ने इसी समस्या को सोच विचार करते हुए ही कार को सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को कार खरीदते समय केवल कार की ही कीमत चुकानी है जबकि बैटरी की कीमत कार की रनिंग के आधार पर तय होगी।

लाइफ टाइम वारंटी और एश्योर्ड बाय बैक:
एमजी मोटर्स अपने पहले ग्राहकों को अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर लाइफ टाइम वारंटी भी दे रही है, इसके अलावा तीनों कारों पर एक साल तक फ्री बैटरी चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, हालांकि कंपनी ने इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी रखी हैं, कम्पनी का कहना है कि Baas प्लान के तहत 3 साल के ओनरशिप के बाद ग्राहक अपनी एमजी कार वापस कंपनी को बेच सकते हैं इसके लिए कंपनी कार की कीमत का 60% वैल्यू भुगतान करेगी।

1,00,000 किलोमीटर चलाने पर कितना होगा खर्च:
अब सबसे जरूरी बात ये है कि नए प्लान के तहत खरीदी गई कार को चलाने का खर्च कितना खर्च आएगा, आपको बता दें कि एमजी की इन इलेक्ट्रिक कारों पर फ्री पब्लिक चार्जिंग केवल एक साल तक के लिए ही है जिसके बाद ग्राहक को टैरिफ रेट के अनुसार चार्जिंग का शुल्क चुकाना होगा। कॉमेट ईवी की बात करें तो अगर आप इसे 1,00,000 किलोमीटर के हिसाब से Baas के तहत 2,50,000 के शुल्क का भुगतान करेंगे। यानि 1 लाख किलोमीटर के बाद कॉमेट ईवी पर आपका कुल खर्च 7,50,000 रूपए होगा। अगर Comet EV के चार्जिंग के खर्च को जोड़ दिया जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार पर प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट 1 रूपए का आता है। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो 1 लाख किलोमीटर पर कार को चार्ज करने का खर्च 1 लाख रुपए के आस पास होगा, इस शुल्क को जोड़ने के बाद कार की टोटल ओनरशिप कॉस्ट 8,50,000 रूपए ही जायेगी।

सब्सक्रिप्शन पैक से सस्ती हुई इलेक्ट्रिक कार:
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी की कीमत सबसे अधिक होती है जो कार की कुल कीमत का लगभग 60% होता है, एमजी ने ग्राहकों के लिए बैटरी एस ए सर्विस प्रोग्राम पेश कर के न केवल इलेक्ट्रिक कार को अफोर्डेबल बना दिया है बल्कि इन कारों की री सेल की चिंता को भी खत्म कर दिया है, बैटरी एज सर्विस एक इंडस्ट्री प्रोग्राम है जो बैटरी को सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ पेश करता है यानि आपको बैटरी की कीमत किराए के तौर पर चुकानी होगी, अब कॉमेट और जेडएस ईवी के ग्राहकों कार के साथ प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल भी देना होगा।

Also read : Kia EV6 Electric Car: इस कार पर मिल रहा है 15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, जानें खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *