पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, कार ग्राहक इससे छुटकारा पाने के लिए ऑप्शन ढूंढ रहे हैं हालांकि ग्राहकों के लिए बाजार में कई ऑप्शंस मौजूद हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में सीएनजी कारें बहुत सस्ती हैं क्योंकि अगर आप भी कम खर्च में ज्यादा चलने वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो आपके लिए सीएनजी कारें बेहतर ऑप्शन साबित होती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी तीन सीएनजी कारों के बारे में बताएंगे जो कि किफायती होने के साथ साथ बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करती हैं।
1.Maruti Suzuki Alto k10 CNG:
अगर आप CNG कारों के शौकीन हैं तो ये कार आपको लिए बेहतर साबित हो सकती है साथ ही ये इस समय भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कार भी है, हैवी ट्रैफिक में से ये कार बिना किसी दिक्कत के बहुत आसानी से निकल जाती है। इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1.0 लीटर का डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन ऑप्शन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 5,300rpm पर 56bhp की पॉवर और 3,400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसके सीएनजी वेरिएंट को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, साथ ही इसमें 33.85 किमी/किलोग्राम की ईंधन क्षमता होती है।
इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी वाला स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रूफ एंटी फ्रंट पॉवर विंडो, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, मैनुअल एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Alto k10 CNG की कीमत:
इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.93 लाख रुपए है।
2.Tata Tiago iCNG:
टाटा टियागो आई सीएनजी भारतीय बाजार में काफी सुरक्षित गाड़ी मानी जाती है साथ ही इसको ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है, स्टैंडर्ड सेफ्टी के मामले में इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा भी दिया जा रहा है इतना ही नहीं आपको इसमें स्पेयर व्हील भी दिया जाता है और साथ ही पिक्चर किट भी देखने को मिलती है। कंपनी इस सीएनजी कार में माइक्रो स्विच भी दे रही है जिसके चलते अगर फ्यूल कैप खुला है तो गाड़ी का इंजन अपने आप बंद हो जाएगा और अगर सीएनजी लीक हो रही है तो गाड़ी सिर्फ पेट्रोल से चलेगी।
अगर देखा जाए तो Tata Tiyago iCNG पेट्रोल पर चलाने के दौरान करीब 15 kmpl का माइलेज देती है जबकि CNG पर अगर आप चलाते हैं तो ये आसानी से 24 या 25 km/kg का माइलेज देती है।
इस कार में आपको भरपूर फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, रूफ माउंटेड स्पॉयलर, 14 इंच स्टील रिम्स के साथ एक स्मार्ट लुकिंग कवर और शार्क फिन एंटिना, रियर वाइपर, डीफोगर, हार्मन का साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट, सभी पावर विंडो और एक डेड पैडल भी मिलता है।
Tata Tiago iCNG की कीमत:
इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.64 लाख रुपए है।
3.Maruti Celerio CNG:
वर्तमान में भारतीय बाजार में यह सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार मानी जाती है साथ ही ये कार उन खरीदारों के लिए अच्छा ऑप्शन है जहां पर सीएनजी आसानी से उपलब्ध है, मारुति का दावा है कि पिछले पांच सालों में उसके व्हीकल की बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, मारुति सुजुकी देश में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारें उतारने में सबसे आगे रही है साथ ही मारुति सुजुकी में मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास 8 सीएनजी कारों का सबसे बड़ा प्रोटफोलियो है, कंपनी ने इस कार में एक CNG टैंक लगाया है, इसे 1.0 लीटर डुअल जेट VVT K सीरीज इंजन से पावर मिलती है जिसे 60 लीटर क्षमता वाले सीएनजी टैंक के साथ जोड़ा गया है, मारुति का कहना है कि Celerio CNG का माइलेज 35.60 किलोमीटर प्रति किलो है।
Maruti Celerio में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट्स पर ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3695mm की है, इसकी चौड़ाई 1655mm की है और इसकी ऊंचाई 1555mm की है वहीं इसमें 2435mm का व्हीलबेस दिया गया है।
Maruti Suzuki Celerio CNG की कीमत:
इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.73 लाख रुपए से शुरू होती है।
Also read : Maruti Swift CNG देगी 32.85 किलोमीटर का माइलेज, पेट्रोल वेरिएंट में कितना मिलेगा माइलेज?