Mahindra Bolero 7 Seater: महिन्द्रा दे रही है अपनी इस कार पर बंपर डिस्काउंट, जानें कितना है डिस्काउंट:

Durga Pratap
3 Min Read

फेस्टिव सीजन चल रहा है और ये त्यौहारों का सीजन लोगों के लिए खास तरह के ऑफर लेकर आया है साथ ही इस सीजन में कई गाड़ियों पर कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं वहीं लोगों की पसंदीदा कार mahindra Bolero पर भी धमाकेदार बेनिफिट्स मिलते हैं और इस डिस्काउंट के चलते महिंद्रा बोलेरो पर भी एक लाख रुपए से ज्यादा का लाभ उठाया जा सकता है।

कितना मिलेगा Mahindra Bolero पर डिस्काउंट:
महिन्द्रा बोलेरो एक डीजल इंजन कार है साथ ही इस कार के कई वेरिएंट्स पर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, महिंद्रा बोलेरो के डीजल मैनुअल B6(O) वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.03 लाख रूपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, इसपर लगभग 90 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रूपए का एक्सचेंज बोनस और दो से तीन हजार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इसके साथ ही इस कार के दो और वेरियंट्स पर भी ऑफर उपलब्ध है, Mahindra Bolero के B6 वेरिएंट पर 29,777 रुपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं साथ ही इसके B4 वेरिएंट पर 24,300 रुपए का मैक्सिमम डिस्काउंट ऑफर शामिल है साथ ही कंपनी ये ऑफर सिर्फ 30 सितंबर 2024 तक के लिए लाई है।

Mahindra Bolerp Neo पर कितने का मिल रहा डिस्काउंट:
महिंद्रा बोलेरो नियो पर भी आपको कई शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, इस कार में सबसे ज्यादा बेनिफिट्स डीजल मैनुअल के N10 और N10 (O) वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है, इस वेरिएंट पर 1.09 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स शामिल हैं साथ ही इस कार के N8 वेरिएंट पर 89 हजार रुपए का बेनिफिट्स ऑफर दिया जा रहा है, इसके N4 वेरिएंट की खरीद पर लोग 50,001 रुपए का लाभ उठा सकते हैं।

Mahindra Bolero की पॉवर:
महिंद्रा बोलेरो एक बड़ी 7 सीटर कार है, इस प्रीमियम एसयूवी में पॉवरफुल mHAWK75 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इस इंजन के साथ ये कार 55.9kW की पॉवर देती है और इसके साथ ही 210Nm का टॉर्क जनरेट होता है साथ ही सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग्स का भी फीचर दिया गया है।

Mahindra Bolero की क्या है कीमत:
महिंद्रा बोलेरो एक पॉवरफुल डीजल कार है, ये कार भारतीय बाजार में धूम मचा रही है, महिंद्रा बोलेरो की एक्स शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपए से शुरू होकर 10.91 लाख रुपए तक जाती है, वहीं महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपए से शुरू है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.15 लाख रुपए तक जाती है।

Also read : Mahindra Thar Roxx 5 door, इसका लुक Toyota को भी डूबा देनेवाला है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *