मार्केट में धमाल मचाने आने वाली है नई Electric Car, जो देगी 460 KM की शानदार रेंज

Durga Pratap
3 Min Read

जैसा कि आप सबको पता ही होगा कि भारत के बाजार में Electric Car बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं ऐसे में भारत के बाजार में एक और इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च होने जा रही है जिसे MG motor लॉन्च करने वाली है और ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 460 km तक चल सकती है।

ये गाड़ी एमजी मोटर्स कंपनी की तीसरी Electric Car है जो भारत में लॉन्च होगी और कंपनी के द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि ये गाड़ी सितंबर महीने में लॉन्च हो सकती है। इस गाड़ी की लंबाई 4.3 किलोमीटर की होगी साथ ही इसमें आगे और पीछे की तरफ फुल एलईडी लाइट बार, फ्लश डोर हैंडल्स, फ्रंट बंपर पर माउंट हेडलैम भी दिया जायेगा और इसका व्हीलबेस 2700 mm है।

MG Motor Features

इस गाड़ी में आपको फ्लोटिंग स्क्रीन दी जायेगी जिसमें कि डिजिटल डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बीच में बड़ी टच स्क्रीन भी मिलेगी साथ ही इस गाड़ी में फुल रिक्लाइन फ्रंट सीट बैकरेस्ट भी मिलेगा जिसे सोफा मोड भी कहा जाता है। यह गाड़ी बाहर से बेहद ही स्टाइलिश लुक में दिखाई देती है और इसका केबिन भी बहुत ही आकर्षक डिजाइन में है।

MG Motor Battery and Range

ये गाड़ी दो बैटरी पैकअप के साथ ग्लोबल मार्केट में आती है इसका बैटरी पैक 37.9 kWh है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 360 km तक की रेंज देगा और इसका दूसरा बैटरी पैक 50.6 kWh है जो कि फुल चार्ज में 460 km तक की रेंज देगा। इस गाड़ी के पावरट्रेन सेटअप में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर भी दिया गया है जो कि फ्रंट एक्सल पर एक दम फिट कर दिया गया है और ये 134 bhp की पॉवर जनरेट करेगा लेकिन अभी कंपनी ने इस बात का कोई दावा नहीं किया है कि भारत के बाजार में इस गाड़ी का कौन सा मॉडल लांच किया जाएगा।

MG Motors Price

एमजी मोटर्स ने अभी तक दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करी हैं जिसमें एक है MG comet और इसकी कीमत 6.99 लाख से 9.53 लाख रूपए तक की है और दूसरी गाड़ी है MG ZS EV जिसकी कीमत 25.44 लाख रूपए है और ऐसा कहा जा रहा है कि नई लॉन्च होने वाली MG Cloud EV की कीमत 20 लाख रूपए तक की हो सकती है साथ ही ये सभी कीमतें एक्स शोरूम के हिसाब से इतनी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *