केंद्र सरकार की अनुकूल नीतियों के कारण देश में तेजी से लग्जरी वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ रही है, जिसके कारण भारत के ऑटोसेक्टर में निवेश भी बढ़ रहा है, जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज की तरफ से हाल ही में लॉन्च की गई EQS SUV का उत्पादन भारत में भी किया जायेगा, अमेरिका के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां पर इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की असेंबलिंग की जायेगी।
लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने आधिकारिक तौर पर देश में नई EQS SUV लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है, ये कार इस महीने सितंबर 2024 की शुरुआत में पेश की गई maybach SUV जैसी है, ये कार कई गजब एडवांस फीचर के साथ आयेगी और लोगों को अपनी तरफ काफी ज्यादा अट्रैक्ट करेगी।
Mercedes Benz EQS की ARAI सर्टिफाइड रेंज:
नई EQS SUV में 122kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है, ये मोटर इस बैटरी पैक के साथ 536bhp की पॉवर और 858Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, ये मॉडल एक बार फुल करने करने पर 809km की ARAI प्रमाणित रेंज ऑफर करता है, बैटरी को 200kW चार्जर की मदद से सिर्फ 31 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और ये ईवी 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
Mercedes Benz EQS के फीचर्स:
इस मॉडल में ऑप्शनल MBUX हाइपरस्क्रीन, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वैंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, फ्रीस्टैंडिंग 12.3 इंच ड्राइवर का डिस्पले, 9
एयरबैग्स, लेबल 2 ADAS सूट और 17.7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है इसके साथ ही इसमें सॉफ्ट क्लोज डोर भी पेश किए जाते हैं।
Mercedes Benz EQS का एक्सटीरियर डिजाइन:
इस कार के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में एलईडी हेडलैंप, फ्रंट और रियर एलईडी बार, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, ब्लैकेंड ऑफ ग्रिल, डुअल टोन व्हील्स, एलईडी टेललाइट्स और फ्रंट क्वार्टर ग्लास पर EQS बैजिंग भी देखने को मिलती है।
Mercedes Benz EQS का डायमेंशन:
इस कार के रियर एंड में Maybach EQS SUV जैसा ही डिजाइन है, जिसमें फुल विथ एलईडी टेललैंप दिए गए हैं हालांकि रियर बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है और EQS SUV पर फ्रंट की तरह ही कम क्रोम एलिमेंट दिए गए हैं, EQS SUV मर्सिडीज GLS से 82mm छोटी, 3mm चौड़ी और 105mm नीची है।
Mercedes Benz 2024 में भारत में करेगी 200 करोड़ रुपए का निवेश:
रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्सिडीज बेंज द्वारा पहले ही EQS सेडान को भारत में बनाया जा रहा है और अब तक लगभग 500 यूनिट्स बेची जा चुकी हैं, मर्सिडीज बेंज की तरफ से 2024 में भारत में मैन्युफैक्चरिंग में डिजिटाईजेशन के लिए अतिरिक्त 200 करोड़ रुपए का निवेश किया जायेगा।
Also read : Mercedes Mayback 680 EQS: आज 5 सितंबर को हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 600 किलोमीटर: