दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज यानी 17 सितंबर को भारतीय मार्केट में अपनी टॉप सेलिंग कार पंच के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है, ये कंपनी के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, उम्मीद के मुताबिक अपडेटेड टाटा पंच फेसलिफ्ट में कंपनी ने कई सारे प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े हैं, नए फीचर्स के तौर पर टाटा पंच फेसलिफ्ट में इस सेगमेंट का पहला ग्रैंड कंसोल, रियर एसी और टाइप सी यूएसबी फास्ट चार्जर दिए गए हैं, अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं टाटा पंच के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में सभी जानकारी।
Tata Punch facelift के फीचर्स:
इस अपडेटेड टाटा पंच में अब सेंटर कंसोल में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और फ्रंट रो के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है साथ ही इसमें ग्रैंड कंसोल, आटोमैटिक हेडलैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, पावर फोल्डिंग विंग मिरर और पडल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं, ये सभी फीचर्स आने के बाद टाटा पंच पहले से ज्यादा मॉडर्न और कंफर्टेबल बन गई है।
Tata Punch facelift का पावरट्रेन:
अगर इसके पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस अपडेटेड टाटा पंच में मौजूदा मॉडल की ही तरह 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो कि हाई स्पीड के लिए 86bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही कार के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Tata Punch facelift की डिजाइन:
इस कार को नए लुक के साथ पेश किया गया है, इसमें पंच ईवी से जुड़े कुछ डिजाइन एलिमेंट्स शामिल होंगे, जैसे कि नेक्सन और नेक्सन ईवी में देखा गया है, इस नई पंच फेसलिफ्ट में नए एलईडी डीआरएल, नई हेडलाइट्स और नया बंपर देखने को मिल सकता है साथ ही इसके अंदर नए अपहोलस्ट्री और डैशबोर्ड के लिए नए कलर वेरिएंट्स भी हो सकते हैं।
Tata Punch facelift के वेरिएंट:
पंच फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स में भी बदलाव किया जाएगा, इसमें पुराने वेरिएंट जैसे प्योर रिदम, सनरूफ और क्रिएटिव फ्लैगशिप नहीं दिए गए हैं इसकी जगह इसमें नए वेरिएंट जैसे प्योर (O), एडवेंचर एस और एडवेंचर प्लस + एस दिए गए हैं।
किससे होगा Tata Punch facelift का मुकाबला:
टाटा पंच फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन C3 और निसान मैग्नाइट के निचले वेरिएंट और रेनो काईगर से होगा साथ ही टाटा पंच फेसलिफ्ट के साथ बाजार में एक नया मॉडल देखने को मिल सकता है।
Tata Punch facelift की कीमत:
कार की कीमत की बात करें तो टाटा पंच के पुराने मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 6,12,900 रुपए है साथ ही इस नए अपडेटेड टाटा पंच फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 10.20 लाख रुपए है।
Also read : Tata Punch facelift: जल्दी ही मारेगी भारतीय बाजार में एंट्री, जानें खूबियां: