पिछले महीने यानि अगस्त 2024 में मारुति की टॉप 10 कारो में कुछ नाम ऐसे है , जिन्होंने ग्राहकों के साथ ही कार कंपनीयों
को भी चौका के रख दिया कि यह गाड़ी इतनी ज्यादा कैसे बिक गई ऐसा ही एक नाम है मारुति सुजुकी अर्टिगा जो कि पिछले महीने दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, अर्टिगा को खरीदने वालों की मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में धनघोर भीड़ देखी गई और इस 7 सीटर एमपीवी की आंधी में बाकी कंपनियों की एसयूवी और एमपीवी समेत सभी सेंगमेंट की गाडियां उड़ गई, आप सोच रहे होंगे की आखिरकार कितने लोगों ने पिछले महीने मारुति सुजुकी अर्टिगा खरीद ली और इस एमपीवी की बिक्री में सालाना और मासिक रूप से कितनी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
Maruti Suzuki Ertiga की बढ़ी सेल:
बीते अगस्त महीने में मारूति सुजुकी अर्टिगा की 18,590 यूनिट बिकी जो कि अगस्त 2023 की 12,315 यूनिट के मुकाबले 51 फीसदी ज्यादा हैं , वहीं मंथली सेल की बात करें तो इस साल जुलाई में अर्टिगा को 15,701 ग्राहकों ने खरीदा था यानी इस एमपीवी की बिक्री में 20 पर्सेंट से ज्यादा की मंथली ग्रोथ भी देखी गई है बीते अगस्त में मारुति सुजकी ब्रेजा एक मात्र ऐसी कार रही जिसकी अर्टिगा से ज्यादा बिक्री हुई नहीं तो स्कॉर्पियो , क्रेटा,पंच, नेक्सन समेत सारी कारें अर्टिगा से पीछे रहीं इस क्रेज के द्वारा पता चलता है कि लोगों को यह 7 सीटर कार कितनी ज्यादा पसंद आ रही हैं।
Maruti Suzuki Ertiga की खासियत:
मारूति सुजुकी अर्टिगा में 1462cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि सीएनजी किट के साथ 86.63bhp की पॉवर और सिर्फ पेट्रोल ऑप्शन में 101.64 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है मैनुअल के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है साथ ही इस एमपीवी की पेट्रोल ऑप्शन में माइलेज 20.51 kmpl तक की है और सीएनजी ऑप्शन में माइलेज 26.11km/kg तक है।
Maruti Suzuki Ertiga देती है अच्छा माइलेज:
मारुति सुजुकी अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया जो कि पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है, साथ ही इसमें 1462cc का इंजन दिया गया है जो कि 102bhp की पॉवर जनरेट करता है, ये मैनुअल और आटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है।
Maruti Suzuki Ertiga की कीमत:
इसकी ऑन रोड कीमत 9.46 लाख रुपए से लेकर 13.11 लाख रुपए तक की है।
Also read : Maruti Swift CNG देगी 32.85 किलोमीटर का माइलेज, पेट्रोल वेरिएंट में कितना मिलेगा माइलेज?