मधुप्रदेश के खंडवा में महापौर के सरकारी वाहन का चालान करने से हड़कंप मच गया, शुक्रवार रात 10 बजे नगर निगम में भाजपा की आदिवासी महिला पार्षद ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया, चालान काटने वाले ट्रैफिक TI को भी सस्पेंड करने की मांग की है साथ ही कांग्रेसियों ने भी कोर्ट में जाने की बात कही।
क्या है मामला:
खंडवा में भाजपा महापौर अमृता यादव की सरकारी गाड़ी के नंबर प्लेट पर BOSS लिखा है, ये ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है, 13 सितंबर को दोपहर के समय गाड़ी नगर निगम परिसर में खड़ी थी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने महापौर की BOSS गाड़ी की शिकायत ट्रैफिक टीआई से की थी।
पीएम का मुखौटा पहनकर भरा चालान:
दीपक मुल्लू ने टीआई को कॉल करके पर बुलाया, ट्रैफिक पुलिस ने कार का 500 रुपए का चालान बनाया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी के हाथों चालान की राशि भी ले ली और रसीद भी बना ली, इस दौरान कुछ भाजपा नेताओं ने टीआई की इस कार्यवाही की विरोध किया।
कार खड़ी होगी तो कटेगा चालान:
इस मामले में महापौर अमृता यादव का कहना है कि मेरी कार निगम प्रांगण में खड़ी थी, किसी भी कार अगर घर के सामने और परिसर में खड़ी होगी तो क्या चालान बना देंगे।
इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक देवेंद्र यादव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की मामले में जो दोषी है, उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक यातायात पर गलत रूप से कार्यवाही करने का दवाब बनाने वाले स्वयं विधि अनुसार दोषी है।
शिकायतकर्ता नहीं भर सकते हैं चालान:
निगम परिसर में खड़े महापौर के वाहन का चालान विधि अनुसार नहीं बनाया जा सकता क्योंकि वह लोग मार्ग पर कार्यवाही के दौरान परिचलित नहीं था, जहां का भी चालान बनाया जाता है उसकी चालान की राशि वाहन स्वामी अथवा संस्था से ही प्राप्त की जा सकती है, ऐसे में स्वयं शिकायतकर्ता के द्वारा राशि जमा करने हेतु यातायात निरीक्षक पर दबाव बनाना भी अपने आप में कानूनी अपराध है।
पीएम मोदी का मुखौटा पहनने को छल बताया:
पीएम मोदी के मुखौटे को धारण कर छलपूर्वक प्रतिरोपण करना और उनके नाम से ऐसे चालान की राशि को जमा करने का दबाव बनाना भी एक गंभीर अपराध है, शिकायतकर्ता के द्वारा अपने साथ ले गए व्यक्ति से जेब से निकलवाकर यातायात निरीक्षक को जमा कराने का प्रयास यह दर्शाता है कि पहले से ही इस विवाद का सुनियोजित रूप से षणयंत्र रचा गया है।
खुन्नस निकालने के लिए पुलिस पर बनाया दवाब:
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रचना तिवारी का कहना है कि चलानी कार्यवाही की खुन्नस निकालने के लिए भाजपा ने पुलिस पर दबाव बनाया, एफआईआर को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर का कहना है कि पुलिस ने सत्ता के दबाव में मामला दर्ज किया, केस को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
Also read ; Xiamo electric Car: बाजार में आने वाली है ये नई इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होंगे फीचर्स: