New Bajaj Chetak Blue 3202 बजार में हुई लॉन्च, जानें खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

बजाज ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak का नया वेरिएंट Chetak Blue 3202 बुधवार को लॉन्च किया, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने पहले वाले मॉडल से 8000 रुपए सस्ते में लॉन्च किया है, इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पहले के मुकाबले अधिक रेंज मिलने वाली है, Chetak Blue 3202 असल में कम्पनी के मिड स्पेक अर्बन वेरिएंट का नया नाम है, लेकिन कंपनी ने इसे कुछ अहम बदलावों के साथ पेश किया है।

Bajaj Chetak Blue 3202 के शानदार फीचर्स:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर हिल होल्ड असिस्टेंस, एलईडी हेडलाईट, एलईडी डीआरएल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रोल ओवर डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, इसके अलावा इसमें बजाज ऐप के माध्यम से इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है, जो ओवर द एयर अपडेट के साथ मिलता है, इसमें हॉर्सशू के आकार के एलईडी डीआरएल के साथ आइडेंटिकल स्पोर्टिंग एलईडी हेडलैंप लगाई गई है, इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और इस स्कूटर के रेंज को बढ़ाने के लिए स्पोर्ट और Crawl मोड्स के साथ में ईको मोड को भी जोड़ा गया है।

Bajaj Chetak Blue 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बैटरी:
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के अंदर पहले वाले प्रीमियम वेरिएंट की तरह ही इसमें 3.2kWh की बैटरी पैक देखने को मिलेगी, बजाज कंपनी के इस नए वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 137 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से चला सकते हैं, इस नए वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा नए बैटरी सेल शामिल किए गए हैं जिससे इसकी रेंज पहले के मुकाबले और भी अधिक हो गई है, इसकी टॉप स्पीड 73km/hr है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप चार कलर ऑप्शन मैट कोर्स ग्रे, इंडिगो मैटेलिक, ब्रुकलिन ब्लैक और साइबर व्हाइट के साथ खरीद सकते हैं।

Bajaj Chetak Blue 3202 की बुकिंग हुई शुरू:
बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, केवल 2000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इस ईवी को बुक किया जा सकता है।

होंडा कंपनी का इन ग्राहकों पर फोकस:
चेतक ब्लू 3202 में किए गए इन सुधारों और किफायती दामों के साथ बजाज ने इसे और भी आकर्षक बना दिया, नई रेंज और बेहतर फीचर्स के साथ यह वेरिएंट उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जो सस्ती और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी चाहते हैं।

Bajaj Chetak Blue 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला:
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर देने के लिए आया है, ये स्कूटर बाजार में पहले से मौजूद एथर रिज्टा, OLA S1 Air और टीवीएस iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का राइवल है।

Bajaj Chetak Blue 3202 की कीमत:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.15 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो कि ब्लू 3202 अर्बन वेरिएंट से करीब 8000 रुपए सस्ता है, वहीं इस स्कूटर के टॉप एंड प्रीमियम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपए है।

Also read ; Bajaj ने लांच किया अपना नया Chetak E Scooter, रेंज सुनकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *