Maruti Swift CNG: मारुति सुजुकी ने मई में ग्राहकों के लिए स्विफ्ट का पेट्रोल मॉडल लॉन्च किया था और अब चार महीने बाद कंपनी ने त्योहारी सीजन से पहले नया स्विफ्ट सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। स्विफ्ट के इस नए मॉडल के सभी वेरिएंट आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेंगे।
स्विफ्ट सीएनजी मॉडल लॉन्च
![Maruti Swift CNG देगी 32.85 किलोमीटर का माइलेज, पेट्रोल वेरिएंट में कितना मिलेगा माइलेज? 2 Maruti Swift CNG](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/09/Maruti-Suzuki-Swift-CNG-1024x576.webp)
बाजार में सीएनजी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते अब ऑटो कंपनियां ग्राहकों के लिए अपने मशहूर मॉडलों के सीएनजी वर्जन लॉन्च करने लगी हैं। मई में मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए स्विफ्ट का पेट्रोल मॉडल लॉन्च किया था और अब चार महीने बाद कंपनी ने त्योहारी सीजन से पहले स्विफ्ट सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है।
नए मॉडल में तीन वेरिएंट्स- V, V(O) और Z
स्विफ्ट का यह नया सीएनजी अवतार आपको तीन वेरिएंट्स- V, V(O) और Z में मिलेगा। स्विफ्ट के इस नए मॉडल के सभी वेरिएंट आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प में मिलेंगे। इसका मतलब है कि आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ स्विफ्ट का सीएनजी वेरिएंट नहीं खरीद पाएंगे।
कंपनी ने मारुति स्विफ्ट सीएनजी और पेट्रोल में नया Z सीरीज इंजन पेश किया है। सीएनजी वर्जन में 1.2 लीटर इंजन 69.75 PS की पावर और 101.8 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
पेट्रोल वर्जन में भी 1.2 लीटर Z सीरीज इंजन मिलता है, लेकिन यह 81.57 PS की पावर और 111.7 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ AMT ट्रांसमिशन का विकल्प भी है।
नए मॉडल में 6 फीसदी ज्यादा माइलेज
![Maruti Swift CNG देगी 32.85 किलोमीटर का माइलेज, पेट्रोल वेरिएंट में कितना मिलेगा माइलेज? 3 Maruti Swift CNG](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/09/Maruti-Suzuki-Swift-CNG-1-1024x576.webp)
कंपनी का दावा है कि स्विफ्ट के पुराने सीएनजी मॉडल के मुकाबले नए मॉडल (Maruti Swift CNG) में लोगों को 6 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा। यह नया मॉडल एक किलोग्राम सीएनजी पर 32.85 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। जहां तक पेट्रोल वेरिएंट की बात है तो यह 24.8 से 25.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
किमत
मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.44 लाख रुपये तक है। जबकि सीएनजी वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये से 9.19 लाख रुपये के बीच है।