MG Windsor EV: आज 11 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे इसमें सेफ्टी फीचर्स:

Durga Pratap
4 Min Read

जेडएसडबल्यू के साथ पार्टनरशिप करने के बाद एमजी मोटर इंडिया की पहली कार भारत में आज 11 सितंबर को लॉन्च होने वाली है जिसका नाम Windsor है साथ ही इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सेगमेंट की इस कार का लोगों को लंबे समय से इंतजार है और जैसा कि आप सब जानते होंगे कंपनी का फोकस इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों पर है ऐसे में कम्पनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अच्छी रेंज के साथ Windsor EV को लॉन्च करने वाली है साथ ही अगले kucu घंटो में एमजी विंडसर ईवी की कीमत का खुलासा भी कर दिया जायेगा, ये कार कम्पनी की पहली CUV है और इस कार में सेडान कार और एसयूवी कार दोनों का ही मजा मिलेगा, ये कार Wuling Cloud EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो कि इस समय चीन में उपलब्ध है साथ ही इस कार के लॉन्च होने के बाद ये मॉडल कंपनी का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में तीसरा मॉडल बन जायेगा इससे पहले कंपनी के पास MG ZS EV, MG Comet शामिल है और अब ये तीसरी कार होने वाली है।

MG Windsor में मिलेगी सबसे बड़ी स्क्रीन:
एमजी विंडसर ईवी में काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं, इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है, जिसमें आप कार के अंदर एंटरटेनमेंट और गेमिंग के साथ ही काफी सारे लर्निंग एक्सपीरियंस ले सकते हैं, एमजी विंडसर ईवी की स्क्रीन आपको चलते फिरते टीवी वाला फील देगी और आपकी सारी जरूरतें पूरी करेगी जिनमें नेविगेशन भी बहुत जरूरी है साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स, 18 इंच की अलॉय व्हील और बढ़िया बूट स्पेस सहित और भी चीजें होंगी।

MG Windsor के धांसू फीचर्स:
इस कार में 8.8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 15.6 इंच टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक टेलगेट दिए गए हैं साथ ही इसमें सेफ्टी को लेकर 6 एयरबैग्स, ईसीएस, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जायेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि ईवी के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है, इस फीचर से एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स कार से जुड़ते हैं।

MG Windsor की बैटरी रेंज:
इस कार में 50.6kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 450 किलोमीटर तक की हो सकती है साथ ही इसमें इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ, एयरो लॉन्च रियर सीट काफी अहम हिस्सा है, इसके ग्लास रूफ से कार के अंदर बैठेकर ही नेचर का पूरा आनंद ले सकते हैं और ये फीचर अब तक इस सेगमेंट की किसी भी कार में नहीं है, इसके साथ ही रियर में एयरो लॉन्ज सीट पैसेंजर को कंफर्ट और सुविधा के मामले में एयरोप्लेन के बिजनेस क्लास वाली फील देती है।

आइकॉनिक विंडसर कासल से इंस्पायर्ड:
एमजी मोटर इंडिया ने बीते कुछ समय में विंडसर ईवी के कई टीजर वीडियो लॉन्च किए हैं, जिसमें इस इलेक्ट्रिक CUV के बारे में काफी सारी बातें पता चलती हैं, एग्जांपल के तौर पर देखें तो ये यूके बेस्ड आइकॉनिक विंडसर कासल से इंस्पायर्ड है साथ ही इसमें आर्किटेक्चरल मास्टरपीस के साथ ही रॉयल हैरिटेज की एक झलक दिखती है, विंडसर देखने में काफी एयरोग्लाइड डिजाइन कार के अंदर बैठे लोगों को बिजनेस क्लास कंफर्ट सुनिश्चित करता है।

MG Windsor की कीमत:
इस कार की कीमत की बात की जाए तो हमारे देश में इस ईवी को 20 लाख रुपए के बजट में लॉन्च किया का सकता है।

Also read : MG Windsor EV: इस कार का टीजर हुआ आउट, मिलेगा बड़ा पैनॉर्मिक सनरूफ, जानें खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *