हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कई बेहतरीन टू व्हीलर्स को बाजार में उपलब्ध कराया जाता है, देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लोकप्रिय Hero Destini 125 स्कूटर का नया मॉडल पेश करेगी, हाल ही में कंपनी ने ऑफिशियली सोशल मीडिया अकाउंट पर नए डेस्टिनी 125 स्कूटर टीजर जारी किया, साथ ही 6 साल बाद ये पहला मौका है जब हीरो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ा अपडेट दे रही है ये अपकमिंग स्कूटर नए स्टाइल के साथ बाजार में एंट्री मारेगा इसके इंजन की पॉवर को बरकरार रखा जाएगा, हीरो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर नए Destini 125 स्कूटर के बारे में लिखा कि ये नई एक्सपीरियंस और कंफर्ट के लिए डिजाइन किया गया है।
New Hero Destini 125 के फीचर्स:
इस स्कूटर ने एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर, हैडलाईट्स, कॉपर क्रोम इंसर्ट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, 12 इंच अलॉय व्हील्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एंप्टी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो कैंसिल विंकर्स, इल्यूमिनेटिड स्टार्ट स्विच, सीट बैकरेस्ट, लम्बी सीट, i3s तकनीक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एप्रेन पर दो लीटर क्यूबी और 19 लीटर के बूट स्पेस के साथ फ्रंट एप्रेन पर तीन किलोग्राम के वजन के लिए हुक जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें 190mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ दिया गया है।
New Hero Destini 125 का इंजन और पॉवर परफोर्मेंस:
इसके चेसिस में कुछ बदलाव किए गए हैं लेकिन इसे इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है इस नए स्कूटर में एयर कूल्ड, 124.66cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जायेगा जो कि पुराने मॉडल जैसा ही है। हीरो ने दावा किया कि रिफाइनमेंट और माइलेज में CVT के कैलीब्रेशन में बदलाव में किया गया है साथ ही कंपनी के मुताबिक ये 59 किमी प्रति लीटर माइलेज देता है।
New Hero Destini 125 के डिजाइन में बदलाव:
कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में किया है, स्कूटर को देखने पर ये काफी नया लगता है इसमें एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं इस स्कूटर में कॉपर क्रोम का भी उपयोग किया गया है। रियर में भी एलईडी लाइट्स को दिया गया है, सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट फेंडर और साइड बॉडी पैनल्स को मेटल बनाया गया है जिसके साथ डुअल टोन कलर स्कीम का उपयोग किया गया है।
New Hero Destini 125 के वेरिएंट और कलर्स:
इस स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया जायेगा जिसमें बेस वेरिएंट के तौर पर VX, मिड वेरिएंट के तौर पर ZX और टॉप वेरिएंट के तौर पर ZX+ को ऑफर किया जायेगा।
इस नए स्कूटर को पांच कलर ऑप्शंस में बाजार पेश किया जायेगा जिसमें Eternal White, Regal Black, Mystique Magneta, Cosmic Blue और Groovy red शामिल होंगे।
New Hero Destini 125 का डायमेंशन:
इस स्कूटर की लंबाई 1862mm की होगी, इसकी चौड़ाई 697mm की होगी और इसकी ऊंचाई 1125mm की होगी साथ ही इसमें 1302mm का व्हीलबेस दिया जायेगा और इसकी सीट हाइट 770mm की रखी जायेगी। इसमें 162mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जायेगा, पेट्रोल के लिए इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जायेगा, साथ ही इसका कुल वजन 115 किलोग्राम का होगा।
New Hero Destini 125 की कीमत:
कंपनी की तरफ से अभी सिर्फ स्कूटर को पेश किया गया है, इसकी कीमतों की घोषणा अभी तक नहीं की गई हैं उम्मीद है कि इसकी कीमतों की घोषणा जल्द ही की जायेगी।
Also read : Hero Glamour 125: हीरो की इस नई बाइक में मिलते हैं कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत: