गणेश चतुर्थी उत्सव शूरू होने के साथ ही बाजारों में खास रौनक छाने लग जाती है और साल के अंत तक बाजारों में खरीदारी का जबरदस्त माहौल बना रहता है, इस मौके पर चौका लगाते हुए मारुति सुजुकी ने नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों को शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ पेश किया है साथ ही ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स पर भी जोरदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Grand Vitara पर मिल रहा है डिस्काउंट:
मारूति सुजुकी की ग्रैंड विटारा भारत में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है, अब इस बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने सितंबर 2024 में ग्रैंड विटारा पर बंपर डिस्काउंट दिया है, ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.28 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी के माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल पर 73,100 और सीएनजी वेरिएंट पर 33,100 रुपए डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Grand Viatara में मिलता है पॉवरफुल इंजन:
इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन शामिल है, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन को टोयोटा के द्वारा डेवलप किया गया है, इस एसयूवी का माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100ps की पॉवर और 135Nm का टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी के मुताबिक इसमें 21.11 किमी/लीटर माइलेज देती है, मारुति सुजुकी का दावा है कि ये एसयूवी इस क्लास का सबसे अच्छा माइलेज देती है जो लगभग 28 किमी/लीटर चलती है।
Maruti Suzuki Jimny पर डिस्काउंट:
मारुति सुजुकी की जिम्नी बेशक ऑफरोड बिक्री में कमाल ना कर पाई हो लेकिन क्षमता और काबिलियत दोनों में ये शानदार एसयूवी है, कंपनी ने बिक्री को बढ़ाने के लिए जिम्नी पर सितंबर 2024 में बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है, इस एसयूवी के अल्फा वेरिएंट को मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के अंतर्गत खरीदने पर पूरी 2.50 लाख रुपए की आपको बचत होगी, इसके साथ ही जिम्नी के जेटा वेरिएंट की इसी फाइनेंस द्वारा खरीद पर ग्राहक 1.95 लाख रुपए आसानी से बचा सकते हैं।
Maruti Jimny में मिलता है 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव:
भारत ऐसा पहला मार्केट है जहां मारूति सुजुकी ने जिम्नी के 5 डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है, इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है, मारूति सुजुकी जिम्नी को जेटा और अल्फा वेरिएंट में लॉन्च की गई है जिसे 6 ट्रिम में बांटा गया है, ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार ऑप्शन है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डबल्यूडी सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा 2 डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।
Maruti Suzuki Fronx पर डिस्काउंट:
मारुति सुजुकी कंपनी ने ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई फ्रोंक्स पर सितंबर 2024 में भी जोरदार डिस्काउंट दिया है, फ्रोंक्स पर ग्राहकों को 83,000 रुपए तक का फायदा दिया जायेगा, जिसमें 40,000 रूपए कीमत का वेलोसिटी एडिशन पैकेज शामिल है, इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल पर 35,000 रुपए, सिग्मा वैरिएंट पर 32,500 रुपए और डेल्टा, डेल्टा प्लस और प्लस ओ वेरिएंट पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके साथ ही कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट पर 10,000 रुपए की छूट दी है, कंपनी ने टर्बो वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया है।
Maruti Fronx में मिलते हैं शानदार फीचर्स:
इसके केबिन में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9 इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दिए गए हैं, सेफ्टी के मामले में इसमें 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटीगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Ignis पर डिस्काउंट:
इस महीने मारुति कम्पनी इग्निस के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 53,100 रुपए की छूट प्रदान कर रही है, वहीं इसके मैनुअल गियरबॉक्स से लैस डेल्टा, जेटा और अल्फा पर लगभग 48,100 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Baleno और Ciaz:
इस ऑफर में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सुजुकी बेलेनो के मैनुअल, आटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर 47,100 रुपए, 52,100 रुपए और 37,100 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, Ciaz के सभी वेरिएंट पर 45,000 रुपए और इसके XL6 के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपए और सीएनजी मॉडल पर 25,000 रुपए की बचत का लाभ दिया जा रहा है।
Also read : Maruti Suzuki Jimny: इस कार पर मिल रही है 2.50 लाख रुपए तक की छूट, जानें खूबियां: