World EV day: इस मौके पर घर लाएं बेहतरीन स्कूटर, जानें कौन से हैं वो बेहतरीन स्कूटर:

Durga Pratap
4 Min Read

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है और कह सकते हैं कि ये समय की जरूरत भी है, पेट्रोल या डीजल वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत कम प्रदूषण करते हैं साथ ही इनकी परिचालन लागत भी पारंपरिक वाहनों की तुलना में कम प्रदूषण होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं, अब जब दुनिया में हर चीज को लेकर तरक्की हो रही है तो इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट भी तेजी से उभर रहा है और खासकर टू व्हीलर इंडस्ट्री में भी खूब तरक्की हो रही है, भारत इस परिवर्तनकारी यात्रा में प्रमुख खिलाड़ी के रूप से तेजी से उभरा है, इनोवेटिव होम स्टार्टअप्स के बढ़ने, सहायक सरकार नीतियों और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की मजबूत प्रतिबद्धता के कारण भारतीय टू व्हीलर वाहन बाजार में तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है साथ ही अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना पर्यावरण के लिए अच्छा ऑप्शन चाहते हैं तो यहां हम 1 लाख रुपए से कम कीमत के 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में आपको बताएंगे।

1.OLA S1:
ये एक स्टाइलिश और स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है साथ ही इसमें 8.5kW की मोटर लगी है जो इसे 95किमी/घंटा की रफ्तार तक ले जाती है जिससे ये शहर की सवारी के लिए बढ़िया ऑप्शन बन जाता है, इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, ब्लूटूथ म्यूजिक, नेविगेशन और अपडेट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं, स्कूटर में तीन राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल स्पोर्ट्स हैं जो आपको परफॉर्मेंस और बैटरी रेंज में बैलेंस बनाए रखने का ऑप्शन देते हैं, एक बार फुल चार्ज पर ये स्कूटर 141 किमी. तक जा सकता है, इसके स्लीक डिजाइन, बूट स्पेस और रिवर्स मोड के साथ OLA S1 शहर की सवारी को और आसान और मजेदार बनाता है।

कीमत:
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 87,817 रुपए की है।

5.Okaya Fast F2T:
ये एक शानदार और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 2000W मोटर और 2.2kWh लिथियम आयन बैटरी पर चलता है, ये स्कूटर 70किमी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड और एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक चल सकता है, इसमें डिजिटल डिस्प्ले, तीन कोड ईको, सिटी और स्पोर्ट्स शामिल हैं साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स और अच्छा स्पेस स्टोरेज भी दिया जाता है, इस स्कूटर का सस्पेंशन, फ्रंट टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर डबल शॉक एब्जॉर्बर आपको एक आरामदायक सफर का अनुभव कराता है, सेफ्टी के लिए इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म और बिना चाबी स्टार्ट करने का फीचर देखने को मिलता है, स्टाइलिश और पर्यावरण के अनुकूल फास्ट F2T शहर में चलाने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।

कीमत:
इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 94,998 रुपए की है।

Also read : Maruti Suzuki eVX: मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार जल्दी ही होगी लॉन्च, जानें कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *