BMW 320Ld M Sport Pro भारत में लॉन्च: जानें 5 इम्पोर्टेंट बातें

Smina Sumra
3 Min Read
BMW 320Ld M Sport Pro

BMW 320Ld M Sport Pro : BMW ने भारत में 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन एम स्पोर्ट प्रो का डीजल वेरिएंट लॉन्च किया है। 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन के इस नए वेरिएंट को 320Ld M स्पोर्ट प्रो नाम दिया गया है, इसकी कीमत 65.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस लग्जरी सैलून के बारे में जानने के लिए यहां कुछ खास बातें बताई गई हैं।

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: एक्सटीरियर

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो में स्टैण्डर्ड 3 सीरीज के मुकाबले स्पोर्टी सुधार किए गए हैं। इसमें ब्लैक-आउट किडनी ग्रिल, एम लाइट शैडोलाइन शामिल है जो अडेप्टिव LED हेडलैंप क्लस्टर को स्मोकी इफेक्ट देता है, और ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किया गया रियर डिफ्यूजर शामिल है। इसके अलावा, इसका एक्सटीरियर रेगुलर सिबलिंग जैसा ही है।

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: इंटीरियर

BMW 320Ld M Sport Pro
BMW 320Ld M Sport Pro

320Ld M स्पोर्ट प्रो में M स्पोर्ट पैकेज (BMW 320Ld M Sport Pro) का लाभ मिलता है जो इस वेरिएंट के साथ स्टैंडर्ड के तौर में आता है। इसमें इल्युमिनेटेड डोर सिल प्लेट्स, M हेडलाइनर एन्थ्रेसाइट अपहोल्स्ट्री और असली लेदर में लिपटी इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल कम्फर्ट सीट्स जैसे सुधार शामिल हैं। 

बीएमडब्ल्यू 320एलडी एम स्पोर्ट प्रो: फिचर्स 

बीएमडब्ल्यू ने 320एलडी एम स्पोर्ट प्रो में सभी सुविधाएं जैसे 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो , 16 स्पीकर वाला हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा आदि शामिल किए हैं। बीएमडब्ल्यू 320एलडी एम स्पोर्ट प्रो रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ अवेलेबल है।

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: सिक्योरिटी 

सुरक्षा की बात करें तो BMW ने 320Ld M स्पोर्ट प्रो में छह एयरबैग, अटेंशननेस असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) जिसमें कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइज़र और क्रैश सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग शामिल है। इसके अलावा, सैलून में ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट, लेन चेंज असिस्टेंट और पार्क असिस्टेंट प्लस भी है जो एक्सेलेरेशन, ब्रेकिंग और स्टीयरिंग को संभालकर तंग जगहों पर पार्किंग को आसान बनाता है।

बीएमडब्ल्यू 320एलडी एम स्पोर्ट प्रो: इंजन डिटेल्स 

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो में दो लीटर का चार सिलेंडर वाला डीजल इंजन लगा है जो 188 बीएचपी और 1,750-2,500 आरपीएम पर 400 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो पीछे के पहियों को पावर भेजता है। इसमें चुनने के लिए चार ड्राइव मोड हैं, जैसे ECO PRO, Comfort और Sport। परफॉरमेंस की बात करें तो 3 सीरीज का यह वर्जन 7.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *