Hyundai ला रही है सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जो कि सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 335 km

Durga Pratap
3 Min Read

भारत के लोगों के बीच पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ गई है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा काफी है और भारत में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 65% से ज्यादा की हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है और टाटा मोटर्स में टाटा पंच EV, टाटा नेक्सन EV, टाटा टियागो EV और टाटा टिगोर EV सबसे ज्यादा प्रचलित कारें हैं।

लेकिन अब हुंडई टाटा पंच EV को टक्कर देने एक नई सब कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है और हुंडई अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर लॉन्च कर चुकी है। हुंडई की आने वाली इलेक्ट्रिक कार का नाम Hyundai Inster होगा तो आइए आपको बताते हैं हुंडई इंस्टर के फीचर्स, पावरट्रेन और रेंज के बारे में।

Hyundai Inster EV सिंगल चार्ज में चलेगी 355 किलोमीटर

कंपनी ने बताया है कि Hyundai Inster EV एक बार चार्ज करने पर 355 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दिया करेगी लेकिन कंपनी के द्वारा अभी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की बैटरी और मोटर स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हुंडई का कहना है कि हुंडई इंस्टर EV टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग रेंज में भी एक अच्छा स्टैंडर्ड सेट करने वाली है बहुत सी रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि आने वाली हुंडई इंस्टर EV का मुकाबला भारत में इस सेगमेंट की सबसे प्रसिद्ध एसयूवी टाटा पंच EV से होगा और ये कार बहुत ही शानदार और दमदार दिखेगी।

Hyundai Inster EV कैसी दिखेगी?

Hyundai Inster EV को एक यूनिक लुक दिया जाएगा टीज हुए फोटो में आने वाली एसयूवी कार में बोनट, विंडस्क्रीन और ओवरऑल साइड सिल्हूट अच्छी तरह से देखा जा सकता है और इस गाड़ी में चार्जिंग पोर्ट सामने की तरफ को है लेकिन ये टाटा पंच EV में बीच में दिया जाता है और इस हुंडई इंस्टर में पिक्सल स्टाइल क्वाड एलिमेंट सर्कुलर LED DRL और पिक्सल स्टाइल 7 एलिमेंट LED टर्न इंडिकेटर्स भी हैं और साथ ही में हुंडई इंस्टर में रूफ रेल, बॉडी क्लैडिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *