आज के दौर में फ्यूल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर कोई ऐसी कार चाहता है जो स्टाइलिश होने के साथ जेब पर भी ज्यादा असर ना करे साथ ही अच्छी माइलेज वाली कारें कौन नही चाहता है और इस चाहत वालों के लिए मारुति सुजुकी कंपनी की कारें पहली पसंद के रूप में होती है। मारूति सुजुकी की पेट्रोल के साथ ही सीएनजी कारें भी फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में सबसे अच्छी होती हैं, इसके साथ ही देश में पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी तेजी हुई है इससे बढ़े हुए दैनिक खर्च से बचने के लिए बहुत से लोग एक अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार की तलाश में हैं। अगर आप भी एक दमदार माइलेज वाली एसयूवी खोज रहे हैं साथ ही आपका बजट भी 10 लाख रुपए से कम है तो ये खबर आपके लिए ही है, तो आइए आपको बताते हैं उन कारों के बारे में जो कम बजट में शानदार माइलेज प्रदान करती हैं।
Maruti Celerio:
ये कार मारूति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जो कि अपने माइलेज के साथ, कीमत, फीचर्स और डिजाइन को लेकर भी काफी पसंद की जाती है। इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 67PS की पॉवर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही ये 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एमएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। मारुति सुजुकी इसके माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये हैचबैक मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट पर 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर और एमएमटी ट्रांसमिशन पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है साथ ही सीएनजी किट पर है माइलेज बढ़कर 35.6 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है। इसमें कंपनी ने 32 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है साथ ही एक बार टैंक फुल कराने के बाद इस कार के एमएमटी ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट से 832 किलोमीटर तक की यात्रा करी जा सकती है।
कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलेस एंट्री, मैनुअल एयर कंडीशनर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
कीमत:
मारुति कम्पनी ने इस हैचबैक के चार ट्रिम्स को मार्केट में उतारा है जो कि LXi, VXi, ZXi और ZXi प्लस है साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.25 लाख रुपए से शुरू होकर 7 लाख रुपए तक की होती है।
Maruti Dzire:
भारत में हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट की कारों के साथ ही सेडान कारों की भी अच्छी डिमांड है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकती है साथ ही धांसू माइलेज की वजह से ही सबकी फेवरेट भी है। इस कार में पेट्रोल और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाता है, जिसमें एक 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर Z सीरियस इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 82 bhp की पॉवर और 108Nm का टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही ये सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है, जिसके साथ ये 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, नया सेंटर कंसोल, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक एसी और नया स्विच गियर दिया जाता है इसके साथ ही कार में हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और पीछे की तरफ भी एसी वेंट दिए जाते हैं।
कीमत:
इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसके बेस मॉडल की कीमत 7.94 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.37 लाख रुपए की है।
Maruti Baleno:
मारुति बलेनो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, किफायती दाम में मिलने वाली ये कार अपने स्टाइल, परफॉर्मेंस और कंफर्ट के लिए जानी जाती है। इस कार में 1197cc , 1.2 लीटर का इंजन दिया जाता है, जो कि हाई स्पीड के लिए 88.5bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही सीएनजी किट के साथ इसका इंजन 76bhp की पॉवर और 98Nm का टॉर्क जनरेट करता है,ये कार 22.35 kmpl से लेकर 30.61kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है जो कि इसके अलग अलग वेरिएंट पर निर्भर करता है।
इस कार में 7 इंच का टच इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पुश बटन, कीलेस एंट्री, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर भी दिया गया है साथ ही इसमें दो एयरबैग, ईबीडी, एबीएस और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
कीमत:
इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8.30 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.82 लाख रूपए तक की होती है।
Also read : Maruti Suzuki eVX: मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार जल्दी ही होगी लॉन्च, जानें कीमत: