भारत में जावा येजदी मोटरसाइकिल ने नई Jawa 42 FJ को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, ये 42 में आने वाली एक स्पोर्टियर और ज्यादा पॉवरफुल मॉडल है। इसमें बाकी jawa 42 मोटरसाइकिलों की तुलना में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, क्लासिक लेजेंड्स ने घरेलू बाजार में पिछले महीने ही अपनी मशहूर में बाइक Jawa 42 को अपडेट किया था अब कम्पनी ने इस नई मोटरसाइकिल jawa 42 Fj को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है।
Jawa 42 FJ में आकर्षक डिजाइन, अच्छे अच्छे कलर ऑप्शन, नया 350cc इंजन, सेगमेंट फर्स्ट 6 स्पीड गियरबॉक्स, बहते ग्राउंड क्लीयरेंस समेत काफी कुछ खास है।
Jawa 42 FJ का डिजाइन:
इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे मॉडर्न रेट्रो लुक दिया है इसके साइड में एल्यूमिनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसके साइड पैनल jawa 42 के समान ही है जो ब्रांड की हिस्ट्री को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, फेंडर भी काफी साफ सुथरे ढंग से स्टाइल किए गए हैं जिसमें जावा टेल लाइट रियर फेंडर से बाहर निकलती है।
इसमें मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स साथ ही ब्लैक जैसे एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं जो इस बाइक को थोड़ा स्पोर्टी लुक भी देते हैं, इसके बेस मॉडल में वायर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।
Jawa 42 FJ बाइक के फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, सिंगल पॉड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है साथ ही बाइक में चेसिस का इस्तेमाल किया गया है जिसे 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसे सस्पेंशन दिए जाते हैं। इस 184 किलोग्राम वाली बाइक में सीट हाइट 790mm की दी गई है, साथ ही इसमें 178mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया जाता है। इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑल एलईडी लाइट, ऑफसेट स्पीडोमीटर, असिस्ट स्लिपर क्लच, ब्रश्ड एल्यूमिनियम फ्यूल टैंक क्लैडिंग और एल्यूमिनियम फुटपेग्स दिया जा रहा है।
Jawa 42 FJ बाइक के कलर ऑप्शन:
इस बाइक को कुल पांच रंगो में पेश किया गया है, जिसमें ऑरोरा ग्रीन मैट, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, डीप ब्लैक रेड क्लैड और डीप ब्लैक ब्लैक कैड शामिल है।
Jawa 42 FJ बाइक का पॉवर और परफार्मेंस:
इस बाइक में 334cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसको jawa 350 में भी इस्तेमाल किया गया है और ये इंजन 29bhp की पॉवर और 29.6Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है।
Jawa 42 FJ बाइक की ब्रेकिंग:
इस बाइक में स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के जरिए सस्पेंड किया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे की तरफ 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है साथ ही इसको डुअल चैनल ABS स्टैंडर्ड लैस किया गया है।
Jawa 42 FJ बाइक की कीमत:
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए की है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.20 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है साथ ही कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग को शुरुआत कर दी है, इसे कंपनी आधिकारिक वेबसाइट से महज 942 रूपए में बुक किया जा सकता है।
Also read : New Jawa 42 launched: नई जावा 42 1.73 लाख रुपये में लॉन्च; कीमत में हुई 17,000 रुपये की कटौती